Lok sabha election 2024: दूसरे चरण में मतदान के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार मध्य प्रदेश के दौरे पर है. जहां वो सागर जिले की जनसभा को संबोधित करने के बाद अब बैतूल जिले में पहुंच गए है. यहां भी उन्होने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा और जनता से कमल का बटन दबाकर उनका आशीर्वाद मोदी तक पहुंचाने का आग्रह किया.
Read More:JP Nadda ने महागठबंधन पर कसा तंज,कहा- “INDI गठबंधन भ्रष्टाचारी पार्टियों का जमावड़ा है”
बैतूल जिले की जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जनता से कहा कि, “आपका आशीर्वाद मेरी बहुत बड़ी पूंजी है. जनता-जनार्दन, ईश्वर का रूप होती है और जब जनता-जनार्दन आशीर्वाद देती है, तो वो स्वयं ईश्वर का आशीर्वाद होता है. इन दिनों आशीर्वाद देने का एक ही तरीका है कि कमल का बटन दबाकर आप अपना आशीर्वाद मोदी तक पहुंचाइए.”
जनता को बताया वोट का महत्व
बैतूल की जनसभा में पीएम मोदी ने जनता को उनके एक वोट के महत्व को बताते हुए कहा, “आपके एक वोट ने विदेशों में भारत का डंका बजा दिया. आपके एक वोट ने सीमा पर से हमें आंख दिखाने वाले दुश्मन के होश ठिकाने लगा दिए. आपके एक वोट ने 500 साल के इंतजार के बाद रामलला को भव्य मंदिर में विराजमान कराया.”
Read More:तबियत बिगड़ने से महाराष्ट्र में रैली के दौरान बेहोश होकर मंच पर गिरे नितिन गडकरी…
“वन ईयर वन पीएम फॉर्मूला“
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, “कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में आया है कि इंडी गठबंधन में चर्चा चल रही है कि इंडी अलायंस वाले वन ईयर वन पीएम फॉर्मूला बना रहे हैं. यानी एक साल एक पीएम, दूसरे साल दूसरा पीएम, तीसरे साल तीसरा पीएम, चौथे साल चौथा पीएम, पांचवें साल पांचवां पीएम. ये पीएम की कुर्सी का भी ऑक्शन करने में लगे हैं.”
Read More:राहुल गांधी के लिए प्रियंका ने वायनाड में किया प्रचार, BJP पर जमकर छोड़े जुबानी तीर
“कांग्रेस का खतरनाक hidden agenda सामने आ चुका है”
पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए बैतूल की जनसभा में कहा कि, “कांग्रेस का खतरनाक hidden agenda अब खुलकर सामने आ चुका है. सेक्युलरिज्म के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करने वाली कांग्रेस ने सामाजिक न्याय की मूलभूत भावना की भी हत्या कर दी है. अब ये खुलकर सामने आ गया है कि कांग्रेस पार्टी दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों से कितनी नफरत करती है.”
“कांग्रेस अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाई थी”
जनसभा को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, “जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी थी, तब उन्होंने सबसे पहले आंध्र प्रदेश में धर्म आधारित आरक्षण की शुरुआत की थी. लेकिन तब कांग्रेस अपने मंसूबों में पूरी तरह कामयाब नहीं हो पाई थी. लेकिन कांग्रेस अब भी वह खेल खेलना चाहती है.”
Read More:कन्नौज सीट पर अखिलेश यादव दिखाएंगे दम,सुब्रत पाठक के चैलेंज के बाद चुनाव लड़ने के लिए हुए तैयार
“कांग्रेस हमेशा संविधान को मिटाने की कोशिश करती रही हैं”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैतूल की जनसभा में कहा कि, ” आजादी के बाद कांग्रेस का सबसे बड़ा विरोध बाबा साहेब अंबेडकर ने किया था. बाबा साहेब दूर का देख सकते थे. कांग्रेस, देश को कैसे पतन की राह पर ले जा रही है, ये बाबा साहेब ने उस समय देख लिया था. कांग्रेस हमेशा बाबा साहब के संविधान को मिटाने और एससी/एसटी और ओबीसी से आरक्षण को छीनने की कोशिश करती रही है. कांग्रेस एससी/एसटी और ओबीसी से आरक्षण छीन कर अपने खास वोट बैंक को देना चाहती है.”
Read More:दिल्ली और गुजरात का मुकाबला आज,जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड सहित पिच का हाल?