Joint press conference of SP-APP: लोकसभा चुनावों के पांचवें, छठे और सातवें चरणों का प्रचार अभियान तेज हो गया है. सभी दलों के राजनेता एक्टिव मोड में नजर आ रहे है. सभी पार्टियां जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोकती हुई नजर आ रही है. अभी तक चार चरणों की वोटिंग हो गई है. पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को होगी. इस बीच यूपी की राजधानी लखनऊ में आज सुबह सपा-AAP की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई.
Read More: ‘कमल का बटन दबाकर दिनेश प्रताप सिंह को जिताना है’ बोले ए.के. शर्मा
‘भाजपा 4 चरणों में चारों खाने चित्त हो गई’
संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने बातचीत की और लोकसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक के जिताने का दावा किया. अखिलेश यादव ने कहा कि, जो देश का माहौल है, भाजपा 4 चरणों में चारों खाने चित्त हो गई है. अब वह स्वयं स्वीकार कर रहे हैं कि 143 सीटों से ज्यादा नहीं जीत रहे हैं, 140 करोड़ की जनता इनको 140 सीटों के नीचे पहुंचा देगी.
‘सबसे बड़ी हार भाजपा की होने जा रही’
इसी कड़ी में आगे उन्होंने कहा कि, यह यूपी, दिल्ली और पंजाब की 99 सीटों पर ही उलझ के रह गए हैं और यहां सबसे बड़ी हार भाजपा की होने जा रही है. रोटी कपड़ा और मकान के साथ साथ हम संविधान बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं.
Read More: भारत के इन मंदिरों में हमेशा हजारों-लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचते…
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर कसा तंज
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, मैं उत्तर प्रदेश के सभी मतदाताओं से INDIA गठबंधन के उम्मीदवारों को भारी मात्रा में वोट देने की अपील करने आया हूं. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, इस बार नरेंद्र मोदी अपने लिए नहीं बल्कि अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं. अगर इस बार बीजेपी चुनाव जीत जाती है तो ये लोग 2-3 महीने में योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से हटा देंगे.इन लोगों की पूरी तैयारी है कि चुनाव जीतकर SC/ST और OBC का आरक्षण पूरी तरह ख़त्म कर दिया जाएगा. 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.
‘ये रिजर्वेशन खत्म करना चाहते’
इसी कड़ी में आगे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, पिछले चार पांच महीनों से इन्होंने शोर मचा रखा है 4 सौ पार, तो इन्हें 4 सौ पार चाहिए क्योंकि ये रिजर्वेशन खत्म करना चाहते हैं और बाबा साहब ने जो संविधान बनाया है उसको खत्म करना चाहते हैं.
स्वाति मालीवाल से बदसलूकी के सवाल पर केजरीवाल ने साधी चुप्पी
सपा-AAP की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी किए जाने पर सवाल किया गया तो अखिलेश यादव ने यह कहकर टाल दिया कि इससे भी ज्यादा जरूरी और मसले भी हैं. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस मामले पर पूरी तरह चुप्पी साधे रहे. उन्होंने कुछ नहीं बोला. इस बीच, AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने माइक संभाला और बीजेपी पर ही उलटे सवाल खड़े कर दिए. संजय सिंह ने मणिपुर से लेकर कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना के मामले में बीजेपी से जवाब देने के लिए कहा है.