Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस वक्त करेंगे, उस समय करोड़ों हिंदुओ का वो सपना पूरा होगा। जिसके लिए लोगों को कड़ा संघर्ष करना पड़ा। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के लिए श्री राम तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की ओर से राजनीतिक दलों के अलावा बड़ी-बड़ी हस्तियों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। भारतीय क्रिकेटर से लगाकर मनोरंजन जगत, बिजनेस और राजनीतिक क्षेत्रों के दिग्गजों को निमंत्रण भेजा गया है।
read more: 22 जनवरी को राम लला के लिए बने भोग में Pakistan से आई इस खास चीज का होगा इस्तेमाल…
बॉलीवुड के सितारे पहुंचेंगे राम मंदिर
मनोरंजन जगत से कई हस्तियों के नाम सामने आए है। जिन्होंने 22 जनवरी को ऐतिहासित पल का साक्षी बनने के लिए हामी भरी है। काफी लंबे समय से प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने को लेकर कई दिग्गज सेलेब्स का नाम सुर्खियों में बना हुआ था। लेकिन अब इन सुर्खियों पर विराम लग गया है। 22 जनवरी को ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए बॉलीवुड से लेकर साउथ के कई बडे़ सितारों के नाम शामिल हैं. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट,अनुपम खेर जैसे बड़े सितारे इस एतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए तैयार हैं।
साउथ इंडस्ट्री के ये सितारें होंगे शामिल
बॉलीवुड के अलावा साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी सितारों का उत्साह नजर आ रहा है। साउथ इंडस्ट्री से चिरंजीवी, रजनीकांत और प्रभाष इस समारोह में शामिल होने जा रहे हैं। बता दें कि जूनियर एनटीआर को भी न्योता भेजा गया था। लेकिन वर्क कमिटमेंट्स की वजह से ही जूनियर एनटीआर राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 4000 साधुओं और संतों सहित देश के सभी लगभग 7000 मेहमानों को भी, इस शुभ अवसर के लिए निमंत्रण मिला है।
read more: भगवान रामलला की प्रतिमा के बारे में ये क्या बोल गए कांग्रेस नेता..