बिहार संवाददाता- वीरेंद्र कुमार
बिहार: कहा जाता है कि नालंदा में विकास हो रहा है और हर गांव तक पक्की सड़क है लेकिन नालंदा जिला के बिंद प्रखंड के जक्की में पक्की सड़क है ही नहीं। वर्षों से आ रही कई पीढ़ियां कच्ची सड़क का सामना कर गुजर गए। यही नहीं कई विधायक बदल गए लेकिन सड़क की स्थिती नहीं बदली आलम यह है ग्रामीण कच्ची सड़क पर चलने को मजबूर हो गए हैं। कीचड़ में चलने से वेबश हैं।
जक्की गांव से पूरव करीब 1.5 किमी कच्ची सड़क है जिसमें ग्रामीणों खेती, स्कूल व ब्लॉक जाने के लिए इसी रास्ते से आवागमन करते हैं और अस रास्ते का स्थिती वाकई दैयनीय है अभी वर्षात शुरू हुआ है की सड़क की स्थिती बद से बदतर हो गई है सड़क के किनारे दोनो तरफ से नरकट है और नरकट रहने से पैदल चलने वाले लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।
यहां तक की ग्रामीण खेती करने के लिए यंत्र ले जाते हैं तो अपने कंधा या सर पर रखकर ले जाते हैं, बच्चे स्कूल जाते हैं तो खाली पैर जाते हैं वहीं मुख्य समस्या है कि मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस का रास्ता नहीं है ग्रामीण श्रवण कुमार सिंह, शंभु कुमार, नीतीश कुमार, कौशलेंद्र शर्मा, विनोद प्रसाद समेत दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि गांव का हमलोगों के क्षेत्रिय विधायक लगातार 5 बार से जीते आ रहे हैं लेकिन जक्की गांव के कच्ची सड़क पर कोई ध्यान ही नहीं दे रहे हैं हमलोग कई बार विधायक जी को पत्र लिखकर दिया लेकिन कोई जवाब हीं मिला।
विधायक का जवाब नहीं मिलने पर फिर सांसद को पत्र लिखकर दिया लेकिन सांसद का भी जवाब नहीं आया। वहीं ग्रामीणों ने कच्ची सड़क को पक्की सड़क बनाने के लिए सरकार से गुहार लगाई है।
Read More: अमृत कलश यात्रा का नेतृत्व, मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन
नालंदा: छत का छज्जा गिरने से दो महिला की मौत,जबकि अन्य दो बच्चों के जख्मी
बिहार: नालंदा जिला अंतर्गत मानपुर थाना क्षेत्र के हरगावां गांव में छत का छज्जा गिरने से दो महिला की मौत हो गई जबकि अन्य दो बच्चों जख्मी हुए है। मृतक महिला बालेश्वर पासवान की 65 वर्षीय पत्नी श्याम सुंदरी देवी व राजन पासवान की 25 वर्षीय पत्नी रंजू देवी है। वहीं घायल पुनेश्वर पासवान के बच्चे 10 वर्षीय अंकित कुमार और 12 वर्षीय निकिता कुमारी है। घटना के संबंध में हरगावां पंचायत के मुखिया ने बताया कि नालंदा जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
Read More: दंपति ने खाया जहर, परिजनों ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
शुक्रवार को भी देर शाम से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही थी। बारिश में सभी लोग अपने घरों में आराम कर रहे थे। इसी दौरान बालेश्वर पासवान का काफी पुराना दो मंजिला मकान का छज्जा भरभरा कर घर के कई सदस्यों पर गिर गया। जिससे कई लोग मलबे के अंदर दबकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
मकान का छज्जा गिरने की आवाज को सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाला। आनन फानन में सभी को इलाज के लिए पावापुरी विम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में 65 वर्षीय श्याम सुंदरी देवी 25 वर्षीय रंजू देवी की मौत हो गई। जबकि अंकिता कुमारी निकिता कुमारी जख्मी हालत में इलाज चल रहा है।