Misa Bharti On Samrat Chaudhary: आरजेडी सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) ने एक ऐस बयान दिया, जिससे बिहार की राजनीति गरमा गई है. उन्होंने कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव की एक ही गलती थी कि उन्होंने कम उम्र में ही सम्राट चौधरी को विधायक और मंत्री बना दिया. इस बयान के सामने आने के बाद बिहार की राजनीति में सियासी बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है. उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने मीसा भारती पर इस बयान को लेकर पलटवार किया है.
मीसा भारती का सम्राट चौधरी पर तीखा हमला
बताते चले कि, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) ने बीजेपी नेता सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव से जीवन में एक ही गलती हुई, वह यह थी कि उन्होंने कम उम्र में सम्राट चौधरी को विधायक और मंत्री बना दिया. मीसा भारती का कहना है कि उनके पिता ने उन्हें राजनीति में लाकर बड़ा मौका दिया, और आज सम्राट चौधरी उन्हीं के खिलाफ बोलते हैं.
लालू यादव के खिलाफ पुरानी दुश्मनी की याद दिलाई
सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने मीसा भारती (Misa Bharti) के बयान पर कड़ा जवाब देते हुए कहा, “मैं 1995 से लालू प्रसाद जी के अत्याचारों का विरोध कर राजनीति में आया हूं और उनके खिलाफ ही जीत दर्ज की है। मेरा परिवार लंबे समय से लालू जी के खिलाफ संघर्ष करता रहा है। जब हम उनके साथ थे, तो सत्ता बचाने में मदद भी की, लेकिन अब उनके कार्यों की सच्चाई सबके सामने है।”
भ्रष्टाचार और अत्याचार की कहानी बताई
सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने अपने बयान में लालू यादव के शासनकाल में हुए अत्याचारों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उनके परिवार के 22 सदस्य निर्दोष होने के बावजूद जेल में थे, और लालू समर्थकों द्वारा उनके परिवार पर अत्याचार किए गए. उन्होंने बताया कि उन पर और उनके परिवार पर लाठियों से हमला हुआ और घर तोड़ दिए गए. इसके लिए उनके परिवार ने मानवाधिकार आयोग में जाकर इंसाफ भी पाया.
बिहार में अपराध के मुद्दे पर लालू परिवार पर साधा निशाना
सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि बिहार में अपराधियों को संरक्षण देने का काम लालू परिवार करता आया है. उन्होंने मीडिया से कहा कि एसटीएफ के जरिए बिहार में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. उन्होंने लालू यादव के परिवार पर तंज कसा और कहा कि वे कभी भी अपने 15 साल के शासनकाल का हिसाब नहीं देते, बल्कि बार-बार नीतीश कुमार के 18 साल के कार्यकाल पर सवाल उठाते हैं.
लालू यादव के बारे में अफवाहों पर दिया जवाब
जनता दल (यू) के प्रवक्ता नीरज कुमार द्वारा लालू यादव को राजनीतिक तौर पर नजरबंद किए जाने के आरोप पर मीसा भारती (Misa Bharti) ने कड़ा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट हुई है, जिस वजह से वे जनता के बीच ज्यादा नहीं जा सकते. लेकिन, जहां भी आमंत्रण आता है, वे वहां पहुंचते हैं. साथ ही, मीसा भारती ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वे कितनी बार प्रेस या लोगों से मिलते हैं और मीडिया से बात करते हैं, यह जनता के सामने स्पष्ट होना चाहिए.
बिहार के विकास पर राजनीतिक बहस
बिहार की रीजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है. मीसा भारती (Misa Bharti) और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के बीच तीखी बहसबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. मीसा भारती ने कहा कि सम्राट चौधरी और भाजपा के आरोप निराधार हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि राजद के कार्यकर्ता लालू यादव और उनकी विचारधारा में अडिग हैं, और बाहरी दबावों से विचलित होने वाले नहीं हैं.
सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) के अनुसार, लालू परिवार का काम केवल आरोप-प्रत्यारोप तक सीमित है और उन्होंने बिहार के लिए कभी ठोस काम नहीं किया. उन्होंने साफ किया कि जो लोग बिहार के विकास के लिए काम नहीं करते, उनके बारे में बात करना व्यर्थ है. उनके अनुसार, बीजेपी और उनके नेतृत्व में बिहार की कानून व्यवस्था में सुधार हो रहा है, जबकि लालू यादव के समय का शासन भ्रष्टाचार और अपराध से घिरा हुआ था.