भोपालः भारतीय जनता पाट्री ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गई है। सभी लोकसभा सीटों पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए हर एक- एक बूथ को मजबूत करके एक- एक वोट का हिसाब किताब रखती है। इस अभियान को इस बार खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून से शुरु करेगें।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह ने बृहस्पतिवार को रोहनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर अल्पकालिक विस्तारकों की कार्यशाला में संगठनात्मक प्रशिक्षण देते हुए प्रबंध का मंत्र दिया।
“ मेरा बूथ- सबसे मजबूत” अभियान का प्लानः
“ मेरा बूथ- सबसे मजबूत” अभियान का प्रशिक्षण देते हुए प्रदेश महामंत्री दयाशंकर ने कहा कि 27 जून को इस कार्यक्रम में इस वर्चुअल माध्यम से देशभर से कार्यकर्ता भी जुड़ेगे। यह अभियान 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में विजयी का परिचम लहरानें को लेकर बीजेपी रणनीति का केन्द्र बिन्दु बना रही है। प्रशिक्षण के बाद आप सभी अपने अपने प्रदेशों में पाट्री के अनुशासित कार्यकताओं रुप में कार्य करेंगे।
दयाशंकर सिंह ने कहा कि सभी कार्यकर्ता पिछले 3 तीन चुनावों का डाटा इक्कठा करना है। जातिगत समीकरण प्राप्त करना है। बीजेपी के 9 साल होने के उपलक्ष्य में सरकार के विकास कार्यो को सभी कार्यकर्ता लोंग अपने- अपने बूथ के 100 घरों में जाकर उनके विकास कार्यो के उपलब्धियों के बारें में बताना होगा।
Read more; श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि आज, जम्मूकश्मीर के लाल चौक में बनेगा “ बलिदान स्तंभ
2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अपने पाट्री के सभी कार्यकताओ को जनता के बींच में जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करें। , और इतने सालों में बीजेपी ने क्या क्या अपने क्षेत्र में विकास कराया है।