दरभंगा संवाददाता– नीतीश
दरभंगा – जाप सुप्रीमो पप्पू यादव शुक्रवार की शाम दरभंगा पहुंचे। जहां उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी के/विस्तार पर बातचीत की। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दरभंगा में हुए नाबालिक छात्रा के साथ हुए मानव तस्करी, मुजफ्फरपुर आशुतोष शाही हत्याकांड और मुजफ्फरपुर में ही श्रेया सिंह के अपहरण मामले को लेकर नीतीश कुमार से अपील करते हुए कहा कि बिहार के डीजीपी आर एस भट्टी को स्वतंत्र काम करने का मौका दें। जिससे कि अपराधियों का बोल वाला खत्म हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर हुआ गवर्नर हाउस मार्च करेंगे।
Read more: 1115 बोतल शराब, 2 कार व एक ट्रैक्टर के साथ 4 कारोबारी हुए गिरफ्तार
बच्चों के शोषण से आजादी मिल सके
वही पप्पू यादव ने कहा कि गोविंद ने जो बात कही है। इससे पहले जब समीर की हत्या हुई थी तब मैंने उसमें पदाधिकारी को पैसा दिया था। तब हम बाहर से बेल लिया। यदि भट्ठी जी ना होते तो मंटू शर्मा और गोविंद गिरफ्तार नहीं होता। अगली बार यही मंटू शर्मा और गोविंद, समीर को मारकर गिरफ्तार नहीं हुआ। बाहर से बिल ले लिया। स्पीड ट्रायल नहीं हुई। उसी तरह दरभंगा की स्थिति है। यह हालात अच्छे नहीं हैं। इसलिए निर्णायक संघर्ष के लिए हमने सभी बिग्रेड का विस्तार किया है। ताकि दरभंगा, मुजफरपुर सहित पूरे बिहार से जमीन माफिया, बालू माफिया और बच्चों के शोषण से आजादी मिल सके।
हमारी बेटी वापस ना आएगी
वही पप्पू यादव ने कहा कि मैं 17 को मुजफ्फरपुर बंद करने जा रहा हूं। फिर मैं 17 के बाद गवर्नर हाउस मार्च करूंगा। उसके बाद जितनी ताकत होगी मेरी श्रेया सिंह की रिहाई के लिए मैं चतुर्भुज स्थान में बैठूगा। जब तक हमारी बेटी वापस ना आएगी। +मुजफ्फरपुर के बेटी के लिए मैं कोई भी निर्णय ले सकता हूं। हम पार्लियामेंट में हसेंगे नहीं मणिपुर की बेटियों की घटना के बाद। हम निर्मलता पार नहीं करेंगे। हम इतना कायर नहीं है। इसलिए एक बड़ी और व्यापक लड़ाई के साथ आज दरभंगा में नई कमेटी का गठन किया गया है।
पप्पू यादव ने कहा
बिहार के डीजीपी के द्वारा पद छोड़ने के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार का संकल्प था की डीजीपी आरएस भट्टी को लाकर नेता माफिया और अपराधी के गठजोड़ के नेक्सस को मिटाना और आज भी नीतीश कुमार जी संकल्प पर हैं। मैं मानता हूं कि बालू माफिया में जिसका हाइवा, पोकलेन आदि समानो का उपयोग होता है। सारा सामान पदाधिकारी का है और पैसा नेता का है। वही उन्होंने कहा कि भाजपा अगर एमएलसी सबसे बड़े बालू माफिया को बनायेगे। तब तो यह प्रेशर रहेगा।
बिहार के हिस्ट्री में चौंकाने वाला
मुजफ्फरपुर में गोविंद ने जो सीआईडी दलजीत को बयान दिया है। यह बिहार के हिस्ट्री में चौंकाने वाला है। बाहर से 302 का बेल हो जाना। गिरफ्तारी नहीं होना और भारत जलपान होटल को जबरदस्ती मंटू शर्मा और गोविंद के द्वारा कब्जा 50 लाख रुपया जयंत कांत एसपी को दे करके लिपापोती। मैं इंक्वारी चाहता हूं। मैं अभिलंब समीर और आशुतोष शाही तीनों मर्डर में स्पीड ट्रायल चाहता हूं। कौन-कौन एसपी और डीएसपी 15 सालो में अकूट संपत्ति कौन-कौन नेता मिलकर कमाया है हम उसकी जांच चाहते हैं।
वही जाप सुप्रीमो ने कहा कि बिहार की जनता और पप्पू यादव अपील करते हैं नीतीश कुमार से यह जो आपका संकल्प है अपराध को मिटा देना उसके लिए बिहार के डीजीपी को स्वतंत्र होकर काम करने की अधिकार मिलना चाहिए।