बिहार (मुजफ्फरपुर): संवाददाता – रुपेश कुमार
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से कई अपराधियों को हथियार के साथ धरदबोचा। पहली सफलता पुलिस ने काटी पानापुर में चार अपराधियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।
बदमाशो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर पानापुर पुलिस को सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन पर सवार होकर 6 अपराधी पानापुर ओ0पी0 से कॉटी के तरफ किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे है। जिसके बाद एक टीम गठित कर चिन्मस्तिका मंदिर के पास उक्त वाहन को पकड़ लिया। इस दौरान दो अपराधी भागने में सफल रहे, जबकि चार अपराधियों को पुलिस पकड़ने में कामयाब रही। तलासी के क्रम मे पुलिस ने इनके पास से एक देशी पिस्टल व तीन जिन्दा कारतूस बरामद किया है।
वही दूसरी तरफ काँटी थाना क्षेत्र के साकिन साईन छपरा मे एक मामले की जाँच करने पहुंची। पुलिस टीम को देख कर एक व्यक्ति भागने लगा। जिसे पुलिस ने खदेड कर पकड़ लिया। तलासी के क्रम मे उसके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा बरामद हुआ।
READ MORE: जिला पंचायत सदस्य के बेटे को गोली मारकर हत्या
आशुतोष शाही हत्याकांड की जाँच CID से नही CBI से कराने की मांग
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में बीते दिनों आशुतोष शाही हत्या को लेकर परिजन से मिलने पहुचे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सरकार पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा की आशुतोष शाही के परिवार को आज भी जान का खतरा है। इसीलिए उनकी सुरक्षा प्रदान के लिए भी मांग किया। उन्होंने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा की नीतीश कुमार बिहार से चुनाव नही लड़ेगे क्योंकि वो चुनाव हार जायेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा की बिहार नही चला तो देश क्या चलाएगे । उन्होंने बताए की गया मे उल्टी गंगा बहाने के नाम पर 41 सौ करोड खर्च किया है। कहा की नीतीश कुमार के द्वारा ही जीतने भी अपराध भ्रष्टाचार, लूट, हत्या सब होता है। इसके अलावा उन्होंने बिहार में फिर से जंगलराज आ गया है।