मुजफ्फरपुर संवाददाता- Rupesh Kumar
बिहार: उतर बिहार का देवघर बाबा गरीबनाथ धाम में कांवरियों का जत्था पहुंचा बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक करने, इस दौरान प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था से कांवरिया काफी खुश दिखे, हालाकि पहली सोमवारी होने की वजह से कांवरियों की संख्या लगभग 10हजार के आसपास आंकी जा रही है, लेकिन आशंका जताई जा रही है की दूसरी सोमवारी को हजारों की संख्या में कांवरिया बाबा गरीबनाथ धाम पहुंचकर बाबा पर जलाभिषेक करेंगे।
मालूम हो की इस बार मल्यमास की वजह से दो महीना सावन है जिसमे 8सोमवारी है और आठों सोमवारी की अपनी अलग मान्यता और विशेषताएं है,
और इस बार शिव भक्त आठों सोमबारी को जलाभिषेक कर सकते है,जिस वजह से किसी भी धाम पर कांवरियों के जत्था का भीर कम देखने को मिला है, हालाकि दुसरी तीसरी चौथी और अन्य सोमवारी में कांवरियों की ज्यादा संख्या में पहुंचने का अनुमान बाबा गरीबनाथ धाम में भी लगाया जा रहा है।
Read more: अमरुद तोड़ते समय टूटी डाल, कुएं में गिरकर तीन मासूम की मौत
जिला प्रशासन की व्यवस्था को लेकर कांवरियों ने तारीफ की, कांवरियों ने कहा की मुजफ्फरपुर पहुंचने के बाद किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है और यहां प्रशासन की व्यवस्था बेहतर है।
बाबा गरीबनाथ की अपनी एक अलग मान्यता है, बिहार के कोने कोने से शिव भक्त यहां पहुंचकर बाबा पर जलाभिषेक करते है. आपको बता दें की शिव भक्त पहले पहलेजा घाट से जल बोझी करते है फिर कांवर यात्रा या अपने सुविधा के अनुसार कांवरिया यात्रा कर बाबा पर जलाभिषेक करते है।
इधर मंदिर के प्रधान पुजारी विनय पाठक ने कहा की दूसरी सोमवारी को ज्यादा की संख्या में शिव भक्तों के पहुंचने का अनुमान है, वही मंदिर सेवा दल और जिला प्रशासन के द्वारा पूरी तरह मुस्तैदी है ताकि विधि व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं आए साथ ही कांवरियों के सेवा को लेकर प्रशासन के द्वारा जगह जगह उत्तम व्यवस्था की गई ताकि कांवरियों को किसी तरह की कोई परेशानी न उठानी पड़ी।