Muzaffarnagar: देश में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है.इस बार के लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा जिसमें यूपी के अलग-अलग जिलों में भी चुनाव होना है इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर जनपद में भी पहले चरण का चुनाव होना है जिसको लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में आज से प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गई है।जानकारी के मुताबिक आज से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया 27 मार्च तक चलेगी इस दौरान प्रत्याशी जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन कर सकेंगे।
read more: UP के रण में जानिए अमरोहा का हाल,BJP को मिलेगा वोटर्स का साथ या दानिश अली दिलाएंगे कांग्रेस को जीत
एडीएम ने नामांकन प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी
नामांकन प्रक्रिया की पूरी जानकारी देते हुए एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि,जैसा आप सभी जानते हैं कि,भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रत्याशियों के नामांकन का नोटिफिकेशन जारी हो गया है इसके लिए 11 बजे से नॉमिनेशन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है.मुजफ्फरनगर में पहले चरण में मतदान होंगे इसको लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि,नगर मजिस्ट्रेट को सहायक रिटर्निंग अफसर के रुप में नामित किया गया है.इसके अलावा चुनाव में बारीकी से नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जाएगी सभी अधिकारियों को फोन पर जरूरी सूचनाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई
प्रत्याशियों के नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है साथ ही जगह-जगह बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था की गई है.हालांकि अब तक किसी प्रत्याशी ने यहां आकर अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है कई लोगों ने नॉमिनेशन पेपर जरुर लिया है.27 मार्च को नॉमिनेशन की आखिरी तारीख है जबकि नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 30 मार्च है.नामांकन करने के लिए आने वाले प्रत्याशियों के साथ केवल 4 लोग अंदर आ सकते हैं और 100 मीटर के दायरे में केवल 3 गाड़ियों को अंदर आने की अनुमित मिलेगी.अगर किसी प्रत्याशी के साथ आए समर्थकों ने नियम को तोड़ने की कोशिश की उस पर प्रशासन की ओर से उचित कार्रवाई की जाएगी।
read more: UP के रण में जानिए कैराना का हाल,NDA और INDIA में किसका दिखेगा दम?