संभल संवाददाता- मुबारक अली
संभल: देश का नाम भारत करने की सरकार की कवायद पर सियासत तेज हो गई है, जी 20 के मेहमानों को प्रेसीडेंट आफ भारत लिखे इन्वीटेशन भेजने पर संभल सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने तल्ख टिप्पणी की है। सांसद ने कहा है इन्वीटेशन पर पहले की तरह प्रेसीडेंट आफ इंडिया होना चाहिए था। भारत लिख कर मुल्क का अंदरूनी झगड़ा उजागर किया जा रहा है। वहीं सांसद ने कहा कि मुसलमान पर जितना बड़ा जुल्म इस गवर्मेंट में हुआ उतना हो नहीं सकता मुसलमान बीजेपी के बहकावे में नहीं आएगा लालच दबाब में मुसलमान बीजेपी को वोट नहीं देगा।
इंडिया भारत नाम मुल्क का झगड़ा…
जी 20 सम्मेलन को दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्षों को प्रेसीडेंट आफ भारत लिखा इन्वीटेशन भेजने पर सांसद ने कहा कि पुराने नाम से दावतनामा भेजना चाहिए। इंडिया भारत नाम मुल्क का झगड़ा है इसे दूसरे मुल्कों से उजागर नहीं करना चाहिए था.
भारत कहने से देश के हालात नहीं बदले जाएंगे।
2024 में पसमांदा मुसलमानों के बीजेपी के साथ जाने के सवाल पर सांसद ने कहा कि मुसलमानों पर इस गवर्मेंट में जितना जुल्म हुआ है उतना कभी नहीं हुआ। मुसलमान बीजेपी के बहकावे में नहीं आएगा लालच और दबाब में अब मुसलमान बीजेपी को वोट नहीं देगा।