Asaduddin Owaisi News:देश की सियासत में इन दिनों मंगलसूत्र और विरासत टैक्स को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है.राजस्थान के बांसवाड़ा में पीएम मोदी के मंगलसूत्र और विरासत टैक्स को लेकर दिए बयान पर अब एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर पलटवार किया है.ओवैसी ने कहा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदुओं में ये डर फैलाने की बात कह रहे हैं कि,जल्द ही मुसलमान बहुसंख्यक हो जाएंगे…आप कब तक मुस्लिमों को लेकर ये डर फैलाएंगे हमारा धर्म अलग है लेकिन हम भी इसी देश के रहने वाले हैं।
Read More:रक्षा मंत्री ने क्यों कहा?”कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाए….ये हमारी सरकार का संकल्प है”
मुसलमानों को लेकर ये क्या बोल गए ओवैसी?
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि,मुसलमान सबसे ज्यादा कॉन्डोम का इस्तेमाल करते हैं.ओवैसी ने पीएम मोदी के उस बयान पर पलटवार करते हुए ये बात कही है जिसमें पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि,कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि,वे माताओ-बहनों का सोना और मंगलसूत्र तक ले लेंगे और उनकी संपत्ति को उन लोग में बांट देंगे जो ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं.इस दौरान पीएम मोदी ने मुसलमानों का नाम भी लिया था।
Read More:पूर्व PM के सांसद पोते पर यौन शोषण का आरोप,NDA में शामिल JDS सांसद देश छोड़कर फरार
इसे कहने में मुझे कोई शर्म नहीं-ओवैसी
ओवैसी ने पीएम मोदी के बयान पर पर पलटवार करते हुए कहा,आप आखिर नफरत की दीवार क्यों खड़ी कर रहे हैं?आप ये डर फैलाने की कोशिश क्यों कर रहे हैं कि मुसलमान ज्यादा बच्चे पैदा करता है.मोदी सरकार के आंकड़ों के मुताबिक मुसलमानों की जनसंख्या वृद्धि दर गिर गई है.मुसलमान सबसे ज्यादा कॉन्डोम का इस्तेमाल करते हैं इसे कहने में मुझे कोई शर्म नहीं है।ओवैसी ने आगे कहा कि,एक मुल्क का वजीर-ए-आजम 15 फीसदी आवाम को घुसपैठिया कहता है इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता है।