Muslim voters in Sambhal : उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर आज तीसरे चरण के तहत हो रहे मतदान में सुबह से ही लोग लाइन में लग कर वोटिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने भी सैफई में अपना वोट डाला लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश के संभल से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां मतदान के दौरान कई मुस्लिम बहुल इलाकों में लोगों ने वोट न डालने दिए जाने का आरोप लगाया है।
Read more :फ्री बस,दवाई…गुजरात में वोटर्स के लिए खास ऑफर
संभल में वोटिंग के दौरान मारपीट का आरोप
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुस्लिम बाहुल्य संभल में लोगों ने वोटिंग के दौरान मारपीट किए जाने और उनके पहचान पत्र छिने जाने का चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों पर आरोप लगाया है.संभल के लोगों ने आरोप लगाया है कि,पुलिसकर्मियों ने उनके पहचान पत्र छिन लिए और मारपीट कर उन्हें पोलिंग बूथ से भगा दिया.यूपी की 10 सीटों पर हो रहे मतदान में आज कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी हुई है.पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव योगी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह के सामने मैनपुरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं.डिंपल यादव ने भी आज सुबह सैफई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.वोट डालने के बाद डिंपल यादव ने कहा,बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है.बीजेपी में नीति और नियत की खोंट है.आज देश का लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है.डिंपल ने कहा,ये लड़ाई राजनीतिक विचारधारा की है।
Read more :लोकसभा चुनाव के बीच ग्रामीणों ने मताधिकार का बहिष्कार करने का किया ऐलान..
वोट न दिए जाने का पुलिसकर्मियों पर लगाया आरोप
आपको बता दें कि,संभल लोकसभा सीट से दिवंगत सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के पोते जियार्रहमान बर्क इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हैं.जियाउर्रहमान बर्क ने जिला प्रशासन से मतदाताओं के साथ जबरदस्ती किए जाने की शिकायत की है.जियाउर्रहमान ने कहा है,पुलिस प्रशासन पार्टी बनकर काम कर रहा है.मतदाताओं की पर्ची छीनी जा रही है.वोट नहीं डालने दिए जा रहे हैं।समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस तरह की घटनाओं की सूचना पर कहा है कि,बीजेपी के लोग बूथ कैप्चर करने की कोशिश कर रहे हैं.उम्मीद है चुनाव आयोग कार्रवाई करेगा।
Read more :मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया,सूर्यकुमार ने खेली शतकीय पारी..
चुनाव आयोग से एक्शन लेने की मांग
अखिलेश यादव ने कहा,उम्मीद करता हूं कि चुनाव आयोग को जो शिकायत मिल रही है उस पर एक्शन लेगा.कई जगहों से सूचना मिल रही है कि,बीजेपी के कार्यकर्ता बूथ कैप्चर करने की कोशिश कर रहे हैं…शुरुआती दौर में वो एजेंट नहीं बनने दे रहे थे।अखिलेश यादव ने कहा,मैंने यहीं एक अधिकारी को देखा है जब मैं गाड़ी से आया तो उसे होश ही नहीं था कि वो क्या कर रहा है?लोगों से गाली-गलौज कर रहा है….पोलिंग बूथ के बाहर पुलिस नहीं चेक कर सकती है कि,किसने वोट डाला है किसने नहीं.मतदाताओं से अपील करता हूं कि बड़ी संख्या में वोट डालें और इस सरकार को हटाएं।