बिहार (मुज्जफरपुर): संवाददाता- रुपेश कुमार
Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में एक अनोखी प्रेम कहानी का मामला सामने पहुंचा। जहाँ प्रेम को पाने के लिए फरहिना ने धर्म की दीवार तोड़कर खुशबू बनकर करण नाम के युवक से शादी करने पर अड़ गई। मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र पहने फरहिना खातून कोर्ट पहुंची। न्यायालय में फरहिना ने कहा कि वह सिर्फ करण से ही शादी करेंगी और उसके साथ ही रहेगी।
डेढ़ साल से लड़की का चल रहा था प्रेम प्रंसग
मुस्लिम लड़की फरहिना ने बताया कि करण का मेरे साथ पिछले डेढ़ सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र के एक ही गांव के रहने वाले है, तकरीबन डेढ़ साल पहले दोनों के बीच प्रेम हुआ था। इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया, लेकिन धर्म की दीवार दोनों की शादी में बाधा बनी तो फरहिना ने खुशबू बनकर करण के साथ मंदिर में शादी कर ली। उसके समाज के लोगों ने धर्म को लेकर सवाल उठाया तो उसने सीधे कहां कि वो हिन्दू बनेगी और करण के साथ रहेगी।
READ MORE: यूपी सरकार की तर्ज पर हरियाणा में भी बहनों को दी जाएंगी राखी पर बस की फ्री सुविधाएं
कलयुगी मां ने ममता को किया कलंकित ,बेटी को बेचकर प्रेमी संग हुई फरार
कहते हैं कि पुत्र, कुपुत्र हो सकता है, लेकिन माता कभी कुमाता नहीं हो सकती है। ऐसा ही मामला मुजफ्फरपुर में चौंकाने वाला सामने आया है। जहां एक मां ने प्रेमी के लिए अपने दो बच्चों के साथ धोखा किया। आरोपी महिला ने प्रेमी संग मिलकर अपनी 14 साल की बेटी को ढाई लाख रुपये में बेच दिया। इसके साथ ही महिला ने अपने बेटे को एक हॉस्टल में रखकर डेढ़ साल पहले प्रेमी के साथ दिल्ली में जाकर शादी रचा ली। उधर, बेटी को खरीदने वाले 35 वर्षीय व्यवसायी ने उस पर काफी जुल्म ढाए। वो उसे पत्नी की तरह घर में रखता, यही नहीं घर का सारा काम भी उसी से कराता था।
प्रेमी ने प्रेमिका के बच्चों को अपनाने से किया इंकार
बताया जा रहा कि पीड़ित किशोरी के पिता मूल रूप से झारखंड के रांची के रहने वाले थे। हालांकि, मुजफ्फरपुर में काम के चलते पत्नी और बच्चों के साथ सदर थाना क्षेत्र के गोरबसही में रहते थे। करीब दो साल पहले उनकी मौत हो गई। बच्ची तब करीब 12 साल की थी। मां पर जब परिवार चलाने कि जवाबदेही आ गई तो कुछ दिन ठीक रहा। इसी बीच उसके एक युवक से प्रेम संबंध बन गए। युवक उससे शादी करने को तो तैयार हो गया, लेकिन बच्चों को अपनाने से इनकार कर दिया। ऐसे में मां ने बेटी को एक महिला और उसके पति के सहयोग से अपने प्रेमी के साथ मिलकर ढाई लाख रुपये में बेच दिया।