औरैया संवाददाता- जाहिद अख्तर
Uttar Pradesh: शहर काजी अब्दुल समद मियां चिश्ती ने मोहम्मद साहब के जन्मदिन को लेकर मुस्लिम संविदा के साथ की बैठक। हजरत बाबा जमाल शाह में शहर काजी अब्दुल समद मियां चिश्ती तकरीर की और मोहम्मद साहब के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि मोहम्मद साहब का जन्म दिन बड़ी ही यकीरत और एतराम के साथ मनाए अपने घरों में झंडा लगाए, चिराग रोशन करें झालर, लगाए , जगह-जगह लोगों को फल बाटे।
read more: Lucknow के CMS में पढ़ने वाले नौवीं के छात्र की हार्ट अटैक से मौत..
दरूद शरीफ पढ़कर झंडे में शामिल हो
जिससे कि लगे कि हमारे नबी का जन्मदिन है। चांद की 12 तारीख को मोहम्मद साहब का जुलूस हजरत बाबा शाह जमाल शाह से निकलेगा समय 11:00 बजे जिसमें आप सभी लोग बड़ी ही अदब और एतराम के साथ सर पर टोपी लगाकर, लव पर जारी हो कलमें। वह दरूद शरीफ पढ़कर झंडे में शामिल हो और जिससे कि मुल्क में अमन और चैन का पैगाम पहुंच सके।
मोहम्मदी जुलूस निकाला गया
जिला प्रशासन वा पुलिस प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का हम लोग पूरी तरह से पालन करें। मोहम्मदी जुलूस इस तरीके से निकले किसी को कोई तकलीफ ना हो और लोगों को लगे की मोहम्मदी जुलूस निकाला गया है। जिसके बाद पूरे मुल्क में एक संदेश जाए जिससे कि लोग जाने की आज मोहम्मद साहब का जन्मदिन है। इस्लाम एक ऐसा दीन है जो हमेशा अमन और चैन का पैगाम देता है।