Muradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस के हत्थे एक खूंखार सीरियल किलर लगा है, जिसने अब तक कई ई-रिक्शा चालकों को मौत के घाट उतार दिया है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद पुलिस ने एक ऐसे शातिर गैंग का खुलासा किया है, जो नई उम्र के ई-रिक्शा चालकों को भाड़ा ले जाने को लेकर बुक करके किसी न किसी बहाने से जंगल में ले जाकर उनकी हत्या कर देते थे।
जिसके बाद शातिर बदमाश ई- रिक्शा चालकों की हत्या कर ई-रिक्शा लूट कर फरार हो जाते थे। यह शातिर बदमाश रिक्शा चालकों का कत्ल सिर्फ ई-रिक्शा में लगी हुई 10 से 15 हज़ार रुपए कीमत की बैटरी के लालच में करते थे। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद पुलिस ने ई-रिक्शा चालकों की मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व कर लिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ बताया कि एक चालक की गर्दन पर वार कर कुएं में फेंक दिया था।
raed more: Lucknow News: पुराने मकान की छत गिरी, 3 बच्चों समेत 5 की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक, दिए निर्देश
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस
बता दें कि मुरादाबाद पुलिस काफी दिनों से जंगल में मिले अज्ञात शवों की गुत्थी सुलझाने का प्रयाश कर रही थी, लेकिन पुलिस के हाथों सिर्फ निराशा ही लग रही थी। वह अपराधियों तक नही पहुंच पा रही थी। बीते 7 सितंबर 2023 को मुरादाबाद की मुंडापांडे थाना पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी कि जंगल में एक कुंए में किसी व्यक्ति के करहाने की आवाज आ रही है। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने कुएं में जाकर देखा तो खून से लथपथ एक व्यक्ति अंदर नजर आया।
घायल युवक ने बताया आपबीती
शातिर गिरोह के किलरों ने ई- रिक्शा चालक की गर्दन पर वार कर एक कुंए में फेंक दिया था। जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को बताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उस घायल व्यक्ति को बाहर कुएं से बाहर निकालकर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। गायल युवक की हालात में सुधार होने पर पुलिस ने पूछताछ की। जिसके बाद उसने बाद उस व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह ई-रिक्शा चलाता है।
उसे दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर खीरा-ककड़ी बेचने वाले दानिश ने खेत में से खीरे भरकर लाने के लिए बुक किया था। दानिश उसे बहाने से मुंडापांडे के पास जंगल में ले गया। इसके बाद अचानक उसके साथी वहां आ गए। आरोपी ने रिक्शा चालक के ऊपर अचानक चाकू से ताबड़तोड़ वार कर गोद दिया। जिसको मरा हुआ समझकर एक कुएं में डाल दिया और ई रिक्शा लेकर फरार हो गया।
raed more: प्रदेश के हर जिले में श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन..
बैट्री चुराने के लिए कर देता था हत्या
साधारण सा दिखने वाला शातिर किलर दानिश (35) का पेशा खीरा-ककड़ी बेचना है। जिससे कि उस पर कोई भी शक नही कर सकता था। और न ही किसी को उम्मीद थी कि दानिश ऐसी वारदातें भी कर सकता है, लेकिन उसने साजिश इतनी खौफनाक रची कि मात्र 10-15 हजार रुपये के लालच में उसने ई-रिक्शा चालकों की गर्दन खीरा ककड़ी की तरह काट दी।
आरोपी दानिश ने अपने भाई के साथ मिलकर खीरा की बोरी उठाकर ले जाने का झांसा देकर ई-रिक्शा बुक कराया। और वह रिक्शा चालक को एस जंगल की तरफ ले गया। इस दौरान उसने रिक्शा चालको की हत्याएं कर डालीं। एक की लाश मैनाठेर क्षेत्र में तो दूसरे की लाश पाकबड़ा क्षेत्र में फेंक दी। तीसरे चालक नमन गुप्ता की गर्दन रेतकर उसे घायल अवस्था में फेंक दिया। बता दें कि आरोपी दानिश शराब और अय्यासी का आदी था। जिसे रुपयों की जरुरत पड़ती थी। दानिश देखने में तो बहुत सीधे साधे स्वभाव का मालूम पड़ता था। लेकिन उसका दिमाग उतना ही शातिर था।
पुलिस ने शातिर गिरोह का किया पर्दाफाश
एसएसपी हेमराज मीणा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ई- रिक्शा चालकों की हत्याकर बैट्री लूटने वाले शातिर गिरोह को थाना मुंडापांडे की पुलिस मुख्य आरोपी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्होंने ई-रिक्शा चालक को मारकर कुएं में डाल दिया था, उसकी दो दिन बाद बरामदगी हुई। जिसका उपचार जिला अस्पताल में कराया गया। इससे पहले भी इस तरह की दो घटनाएं हुए थी, जिनमें सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
दानिश का भाई भी ऐसी करता था वारदात
पुलिस ने दानिश के साथ-साथ लूट में शामिल खूब सिंह को भी गिरफ्तार किया है। दानिश के मुताबिक सभी घटनाओं में उसका साथ खूब सिंह भी देता था। दानिश ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसका बड़ा भाई बन्ने भी उसी के साथ इसी तरह की घटनाओं को अंजाम देता था, फिलहाल कुछ दिन पहले थाना कटघर पुलिस ने बन्ने को सरिया चोरी के एक दूसरे आरोप में जेल भेजा है।