सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड का कॉन्स्टेबल की तरफ से बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल के 21000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। बिहार सिपाही परीक्षा बोर्ड ने परीक्षा रद्द होने की जानकारी दी है। अब ये परीक्षा कब होगी, इसकी तारीख केंद्रीय भर्ती चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) कुछ दिनों में जारी कर करेगा।
Police Constable exam 2023: केंद्रीय चयन बोर्ड (कांस्टेबल भर्ती) पटना ने बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा रद्द कर दी है, जो मूल रूप से 1 अक्टूबर, 2023 को दो शिफ्ट के लिए निर्धारित थी। परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत के बाद यह फैसला लिया गया। इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में 7 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है। पर्षद की तरफ से कहा गया कि एक अक्टूबर (रविवार) को सिपाही भर्ती को लेकर दोनों पालियों में हुई परीक्षा में विभिन्न जिलों के कई अभियार्थी नकल करते हुए पकड़े गए।
Constable भर्ती परीक्षा में नकल…
बिहार अभ्यर्थी चयन बोर्ड ने इन शिकायतों पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और परीक्षा रद्द करने का निर्णय लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। परीक्षा को लेकर शिकायतों की झड़ी लगने पर बोर्ड हरकत में आया और एक पत्र जारी कर दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति की जानकारी दी। इस फैसले के कारण दोनों पालियों की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं।
अगली सारी परीक्षाएं भी रद्द, अब नई तारीख आएगी…
पर्षद ने इस पूरे क्रियाकलाप को पहली नजर में सुनियोजित ढंग से संगठित गिरोहों का कृत्य माना है। इस आधार पर केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने रविवार 1 अक्टूबर 2023 को हुई दोनों पालियों की लिखित परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही शनिवार 7 दिसंबर 2023 को निर्धारित तीसरी एवं चौथी और 15 अक्टूबर 2023 को निर्धारित पांचवीं और छठी पालियों की लिखित परीक्षाओं को भी अगले आदेश तक स्थगित करने का फैसला लिया है। बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक और केंद्रीय चयन परिषद के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंघल ने घोषणा की कि हो चुकी लिखित परीक्षाओं के साथ शेष चारों पालियों की परीक्षाओं के लिए नई तिथि और समय की घोषणा बाद में की जाएगी।
वेबसाइट पर जारी होगी परीक्षा की अगली तारीख…
इसके साथ पर्षद ने आगे की परीक्षा भी स्थगित होने की जानकारी दी। पर्षद ने कहा कि अब परीक्षा की अगली तिथि और समय के संबंध में सूचना पार्षद की वेबसाइट और समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।
इन पदों पर भी जल्द निकलेगी वैकेंसी…
गौरतलब है कि BPSSC की ओर से पुलिस अपर अधीक्षक के 1275 पदों पर भी वैकेंसी है। ये सभी नए पद भरे जाने हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने ही वाली है। अगर अभ्यर्थी आप इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो आप bpssc.bih.nic.in के पोर्ट्ल पर जाकर रियलटाइम जानकारी ले सकते हैं। बताते चलें कि पहले के कार्यक्रम की बात करें तो 1, 5 और अक्टूबर 2023 को होनी थी, इसके बाद ही उनके पीईटी एग्जाम भी होने थे लेकिन अब यह सारा प्रोग्राम बदल दिया गया है। ऐसे में अभ्यर्थियों की जल्दी नियुक्ति पाने की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है।
चीटिंग कर रहे अभ्यर्थी मौके पर रंगे हाथों पकड़े गए…
एग्जाम में नकल कर रहे अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और अन्य फर्जी तरीकों का उपयोग करते हुए नकल करते हुए पकड़ा गया। परिणामस्वरूप, परीक्षा अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई है। नकल करते पकड़े गए लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।