लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार भले ही अधिकारियों के साथ साथ कर्मचारियों पर सड़कों से कूड़ा और गंदगी हटाकर जनता को एक साफ सुथरा प्रदेश बनाने का दावा कर रही है… लेकिन सरकार के इस आदेश को कर्मचारी और अधिकारी साफ तौर से नजर अंदाज करते नजर आ रहे हैं… जिसका खामियाजा आम जनमानस को भुगतना पड़ रहा है।
प्राइम टीवी की टीम लगातार ग्राउंड जीरो पर रहकर स्वच्छ भारत मिशन को लेकर ग्राउंड जीरो की तस्वीर दिखा रही है… जिसको देख कर आप साफ तौर पर अंदाजा लगा सकते हैं की अधिकारी कितना ग्राउंड जीरो पर काम कर रही है… प्राइम टीवी की टीम आज नगर निगम जोन 3 पहुंची… यहां पर देखा गया की कूड़े का अंबार तीन सेट के कूड़ा दान से निकलकर सड़कों पर आने लगा है… देखिए ये तस्वीर अलीगंज एरिया की जहां पर कूड़ा के बीच आवारा मवेशी अपना भोजन भी तलाश करते नजर आ रहे है।
Read More: नल कनेक्शन देने के मामले में यूपी बना देश में नम्बर-1
कूड़ाघर पर मवेशी
अब एक तस्वीर देखिए नगर निगम जोन 3 के भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड की… ये जो तस्वीर आप देख रहे हैं, ये महादेव होटल के सामने डिवाइडर की तस्वीर है… इस तस्वीर को देख कर आप अंदाजा लगाइए की डिवाइडर के शुरू होते ही पहले एक बिल्डर ने रास्ता पर अपना माल बिखेरकर रास्ता बंद कर रखा है… उसके आगे बढ़ेंगे तो कूड़ा ने डिवाइडर तक अपना कब्जा किया हुआ है… तस्वीर देखिए नगर निगम की दो गाड़ियां कूड़ा उठाने आई हुई है वो डिवाइडर तक से कूड़ा उठाते हुए नजर आ रही है… इस रास्ते से स्कूली बच्चों समेत आम जनमानस भी गुजरता हुआ नजर आता है।
Read More: पिता ने की दूसरी शादी, सौतेले बेटे ने चाकू घोंपकर मां को उतारा मौत के घाट
अब बात आती है नगर निगम पर आम जनमानस को डेंगू के प्रकोप से बचाने की… नगर निगम के अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने साफ आदेश दिया है की गलियों और मोहल्लों में फॉगिंग किया जाए… लेकिन जब फॉगिंग की गाड़ियों को प्रयाप्त डीजल ही नहीं दिया जा रहा है जिससे की क्षेत्र में लगातार फॉगिंग की जा सके… इसके साथ ही आप तस्वीर देखिए चूने की बोरियों की… यहां पर चूने का अंबार लगा हुआ है लेकिन क्षेत्रों में चूना पहुंचता हुआ नजर नहीं आता है।