Lucknow News : इस बार नाले-नालियों की तली झाड़ सफाई की वीडियो और फोटोग्राफी होगी। नगर आयुक्त ने नाले-नालियों की सफाई के साथ 100 प्रतिशत वीडियो-फोटोग्राफी का निर्देश दिया है। जहां नाले-नालियों की सफाई में रैंप स्लैप बाधा बनेंगे, वहां उन्हें तोड़ दिया जाएगा।चुनाव के बीच नगर निगम में नाले-नालियों की सफाई का काम भी शुरू कर दी है। मशीनों से नाले नालियों की सफाई तेजी से चल रही है। इंजीनियरिंग विभाग भी नाले-नालियों की सफाई टेंडर समेत अन्य प्रक्रियाएं पूरी कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग को छोटी नालियों की सफाई करनी है। नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने बैठक कर 100 प्रतिशत नालों की सफाई का निर्देश दिया है। नालों की सफाई में धांधली न होने पाए, इसके लिए वीडियो, फोटोग्राफी होगी।
Read more : Drishti Eye Drop और मधुमेह नाशनी सहित पतंजलि के ये 14 प्रोडक्ट हुए बैन, जानें वजह..
“सफाई की वीडियोग्राफी हर हाल में होगी”
उन्होंने कहा कि फोटो, वीडियोग्राफी हर हाल में होगी। नाले नालियों के आस पास घास, झाडिय़ां उगी होगी तो उसे भी साफ करना है। उन्होंने कार्य योजना परीक्षण का भी निर्देश दिया है। उसकी गहराई, लंबाई कार्य योजना में पूरी तरह दर्ज होगी।नगर निगम स्वास्थ्य विभाग ने नाले नालियों का पूरा विवरण नहीं दिया है। इस वजह से उनका वापस कर दिया गया है। नगर आयुक्त ने खुद संपूर्ण नालियों की सूचना कार्य योजना में दर्ज करने को कहा है। किस जोन में कितने किलोमीटर नालियों की सफाई कराई जानी है, उसका भी विवरण दर्ज कर पेश करने का निर्देश दिया है।
Read more : एस्ट्राजेनेका कोविड वैक्सीन से हो सकते हैं हार्ट अटैक- ब्रेन स्ट्रोक! ,कंपनी ने कबूली ये बात..
गलत तरीके से रैम्प बनाने वालों पर कार्रवाई का निर्देश
शहर के प्रमुख नाले-नालियों पर जरूरत से ज्यादा बड़ा रैम्प, स्लैब बनाने वालों पर भी नगर निगम कार्रवाई करेगा। ऐसे लोगों को नोटिस देकर सफाई के दौरान तोड़ा जाएगा। लोगों के नाले पर रैम्प, स्लैब बनाने से सफाई नहीं हो पाती है। इससे बारिश में पानी भरता है। नगर आयुक्त ने गलत तरीके से रैम्प बनाने वालों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है। अभियान चला कर तोडऩे को कहा है।