Lawrence Bishnoi News: महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) के खिलाफ मुंबई पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी देने और बाबा सिद्दीकी की हत्या के कारण फिर से सुर्खियों में आये लॉरेंस बिश्नोई गैंग की काली कुंडली को पुलिस ने खंगालना शुरु कर दिया है साथ ही गैंग से जुड़े सदस्यों की धरपकड़ में लगातार जुटी हुई है।
अनमोल बिश्नोई को भारत लाने की तैयारी!
14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करवाने का आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) का हाथ था इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत लाने की तैयारी शुरु कर दी है। मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने अमेरिकी अदालत से गुहार लगाते हुए अनमोल बिश्नोई को भारत को सौंपने की याचिका दायर की है।
NIA की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल अनमोल बिश्नोई
आपको बता दें कि,गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के सदस्य भारत समेत अलग-अलग देशों में रहकर इस पूरे गैंग को ऑपरेट कर रहे हैं लॉरेंश बिश्नोई गैंग के शूटर भारत, कनाडा, दुबई, अमेरिका समेत कई अन्य देशों में मौजूद हैं। उसका भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में रहकर गैंग के शूटरों को वारदात को अंजाम देने का आदेश देता रहता है जिसके कारण पिछले हफ्ते ही अनमोल बिश्नोई का नाम एनआईए की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में जोड़ा गया था उसकी जानकारी देने पर पुलिस ने 10 लाख रुपये इनाम की घोषणा की थी।
Read more: Bihar: लॉरेंस बिश्नोई की धमकी पर पप्पू यादव का पलटवार, “जिसे मारना है, मारो, मुझे कोई डर नहीं”
17 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज
मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक अमेरिकी अधिकारियों ने अनमोल बिश्नोई के अमेरिका में छिपे होने की पुष्टि की है अनमोल बिश्नोई के खिलाफ 17 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के साथ सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में अनमोल बिश्नोई भी आरोपी है साथ ही सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शूटरों को हथियारों की आपूर्ति करने में भी अनमोल बिश्नोई शामिल था।
अनमोल बिश्नोई के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी
अनमोल बिश्नोई के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनमोल बिश्नोई अमेरिका में छिपकर ही वारदात को अंजाम देता रहा है हालांकि खुफिया सूत्रों से यह नहीं पता चल सका है कि,अनमोल बिश्नोई अमेरिकी पुलिस की कस्टडी में है या कहीं बाहर लेकिन अमेरिकी पुलिस ने मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस से अनमोल बिश्नोई के अमेरिका में होने की पुष्टि की है जबकि उसका भाई लॉरेंस बिश्नोई अभी गुजरात की साबरमती जेल में बंद है।