IPL 2024: आईपीएल 2024 के 55वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स के बीच मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया है। ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा।जहां मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 173 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने सूर्या और तिलक की 100+ रनों की साझेदारी की बदौलत मुकाबला सात विकेट से जीत लिया।
Read more :लोकसभा चुनाव के बीच ग्रामीणों ने मताधिकार का बहिष्कार करने का किया ऐलान..
मुंबई की सात विकेट से जीत

आईपीएल 2024 के 55वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 173 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 17.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 174 रन बनाए और सात विकेट से मुकाबला जीत लिया। मुंबई इस जीत के साथ अंक तालिका में 10वें से नौवें पायदान पर पहुंच गई है। अब टीम के खाते में आठ अंक हो गए हैं। वहीं, नेट रनरेट -0.212 का हो गया है। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बरकरार है।
Read more : “देश में दान का एक महत्व, उसी भाव से ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करें”-अहमदाबाद में वोट डालकर बोली PM मोदी
सूर्यकुमार यादव ने खेली नाबाद 102 रन की पारी
सनराइजर्स हैदराबाद के 174 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही। 31 के स्कोर पर रोहित, ईशान और नमन दार का विकेट गंवा दिया था। यहां से सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला। सूर्या और तिलक के बीच 79 गेंद पर 143 रन की नाबाद साझेदारी की। सूर्यकुमार 51 गेंद पर 102 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, तिलक वर्मा ने 32 गेंद पर 37 रन की नाबाद पारी खेलकर सूर्या का बखूबी साथ दिया।

इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। टीम के लिए ओपनर ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों पर सबसे ज्यादा 48 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान पैट कमिंस ने अंत में पारी को संभालते हुए नाबाद 35 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 173 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे।