RCB vs MI Match:आईपीएल 2024 का 25वां मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। ये मैच काफी दिलचस्प और रोमांचक रहा। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में मुंबई इंडियंस ने 3 हार के बाद लगातार दूसरा मैच जीत लिया।बात करें पॉइंट्स टेबल एमआई अपनी दूसरी जीत के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गई है, तो वहीं, आरसीबी नौवें पायदान पर बनी है।इस सीजन में मुंबई की 5 मैचों में यह दूसरी जीत है। इस टीम ने इस सीजन में अपने शुरुआती 3 मैच हारे थे। मगर अब लगातार 2 मैच जीत लिए हैं।
Read more : Flight में अंतरंग ढंग से लिपटा रहा कपल,वायरल हुईं फोटो…
वानखेड़े में RCB को दी पटखनी
दरअसल टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 196 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई ने 15.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 199 रन बनाए। उसके बैटर्स सूर्यकुमार यादव ने 17 और ईशान किशन ने 23 गेंदों में अपनी-अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके।इस सीजन में मुंबई की 5 मैचों में यह दूसरी जीत है। इस टीम ने इस सीजन में अपने शुरुआती 3 मैच हारे थे। मगर अब लगातार 2 मैच जीत लिए हैं।मौजूदा 17वें सीजन में RCB की यह 5वीं हार रही, टीम ने लगातार चौथा मैच (IPL 2024) गंवाया।वानखड़े स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए।इसकी ओर से दिनेश कार्तिक, फाफ डु प्लेसिस और रजत पाटीदार ने फिफ्टी लगाई। मुंबई ने 197 रन का टारगेट तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
Read more : लोकसभा चुनाव से पहले दलबदल पर रामकिशोर शुक्ला ने किया बड़ा खुलासा,बताया- कांग्रेस में जाने का राज
MI में संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएट्जे, जसप्रीत बुमराह।
Read more : SC ने केंद्र सरकार को भेजा नोटिस,कहा,“सब्सिडी पर जमीन लेते हैं पर गरीबों के लिए बेड नहीं रखते”
RCB के संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, रीस टॉप्ले, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।