Mukhtar Ansari Case:माफिया डॉन मुख्तार अंसारी इन दिनों खौफ के साए में जीने को मजबूर है. इन दिनों उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को एक बार फिर से अपनी जान का खतरा सता रहा था. मुख्तार ने जेल प्रशासन पर खुद को स्लो प्वाइजन देकर जान से मारने की कोशिश का गंभीर आरोप भी लगाया था, वहीं मुख्तार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां उनका अचानक से तबीयत खराब हो गया जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें बांदा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया । वहीं शुरुआत में जानकारी मिली की घबराहट और सीने में दर्द होने के चलते मुख्तार अंसारी को भर्ती कराया गया। लेकिन अब नई जानकारी मिली है कि मुख्तार अंसारी को कब्ज और यूरिन इंफेक्शन की शिकायत थी, जिसके बाद अस्पताल पहुंचाया गया था…
Read more : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दर्ज की पहली जीत,4 विकेट से मिली जीत
दो डिप्टी जेलर सस्पेंड
बता दें कि इस मामले में जिला प्रशासन, पुलिस और जेल प्रशासन की ओर से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है। वहीं दो दिन पहले मुख्तार अंसारी की सुरक्षा में लापरवाही को लेकर एक जेलर और दो डिप्टी जेलर सस्पेंड किया जा चुके हैं। सरकार की ओर से इस प्रकार का मामला सामने आने के बाद जांच की प्रक्रिया भी शुरू की गई है।
Read more : आज का राशिफल: 26-March-2024 , aaj-ka-rashifal- 26-03-2024
अंसारी ने पिता के लिए लोगों से दुआ की अपील
मुख्तार के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है। जेल में बंद मुख्तार पर चल रहे केसों की सुनवाई को तेज किया गया है। पिछले दिनों उसके खिलाफ सातवें केस में सजा का ऐलान किया गया है। मऊ विधायक और मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी ने जेल से तार संदेश भेजकर पिता की हालत के बारे में परिजनों को सूचना दी है। अब्बास के भाई उमर अंसारी ने पिता के लिए लोगों से दुआ की अपील की है।
Read more : रंगों के त्योहार Holi पर PM मोदी से लेकर इन बड़े दिग्गज नेताओं ने दी देशवासियों को बधाई
“मैं खुद निगरानी करता हूं”
हाल ही में मुख्तार अंसारी के स्लो पॉइजन देने के आरोप लगया जिसके बाद सुपरिटेंडेंट ने इस आरोप को खारिज कर दिया था, वहीं प्रशासन ने बताया कि पहले एक सिपाही और फिर डिप्टी जेलर खाना खाता है, उसके बाद मुख्तार को दिया जाता है, जेल के 900 बंदी भी यही खाना खाते हैं, ऐसे आरोप बेबुनियाद हैं, सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो CCTV के साथ-साथ सिविल और PAC का कड़ा पहरा है, मैं खुद निगरानी करता हूं।