प्रमुख बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को 3 दिन में तीसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है। मेल में 400 करोड़ की मांग की गई है। इससे पहले मेल में 200 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी।
Mukesh Ambani: दिग्गज कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को एक बार फिर धमकी भरा ईमेल मिला है। उन्हें पांच दिनों के भीतर तीसरी बार जान से मारने की धमकी दी गई है। इससे पहले उन्हें शुक्रवार और शनिवार को लगातार दो धमकी भरे मेल भेजे गए थे। इस धमकी के बाद अंबानी के घर एंटीलिया के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुकेश अंबानी को भेजे ई-मेल में लिखा था कि ‘अब रकम 400 करोड़ है और पुलिस मुझे ट्रैक या गिरफ्तार नहीं कर सकती। चाहे आपकी सुरक्षा कितनी भी अच्छी क्यों न हो, हमारा केवल एक स्नाइपर ही आपको मार सकता है।
दूसरी बार जो ईमेल भेजा था, उसमें कही थी ये बात…
आरोपी ने जब दूसरी बार ईमेल के जरिए धमकी दी थी, तो 200 करोड़ रुपए की मांग की थी और कहा था, कि पिछले ईमेल का जवाब नहीं देने की वजह से अमाउंट 20 करोड़ से बढ़कर 400 करोड़ हो गया है। सूत्रों ने बताया कि इस बार मुकेश अंबानी की ईमेल आईडी पर उसी ईमेल अकाउंट से एक और ईमेल आया जिसमे लिखा था, कि अभी आपने हमारे ईमेल का जवाब नहीं दिया, रकम 200 करोड़ है। नहीं तो डेथ वारंट साइन हो चुका है।
पहले मिली बम से उड़ाने की धमकी…
Read more: रिकवरी के लिए करोड़ो के ट्रेडमिल पर दौड़ते दिखे ऋषभ पंत…
ये पहली बार नहीं है जब मुकेश अंबानी या उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है। पिछले साल 5 अक्टूबर को एक शख्स ने रिलायंस फाउंडेशन के एक हॉस्पिटल में कॉल करके अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। साथ ही अस्पताल को बम से उड़ाने की बात भी कही थी। हालांकि तब उस शख्स को अगले ही दिन बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया था और उसकी पहचान राकेश कुमार शर्मा के रूप में हुई थी।
मेल में लिखा- हमारा एक स्नाइपर ही काफी…
Mukesh Ambani को भेजे गए तीसरे मेल में न केवल फिरौती की रकम कई गुना बढ़ाई गई है, बल्कि मेल में धमकी का अंदाज भी सख्त किया गया है. इसमें लिखा गया है कि तुमने हमारी बात नही मानी अब रक्कम 400 करोड़ हो गयी, तुम्हारी सुरक्षा कितनी भी कड़ी क्यों ना हो हमारा एक स्नाइपर काफी है।
पिछले साल, मुंबई पुलिस ने अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी देने वाले कॉल करने के आरोप में बिहार के दरभंगा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने मुंबई के सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी।