Rameshwaram Cafe Blast: बेंगलुरु के लोकप्रिय रेस्तरां रामेश्वरम कैफे में आज एक बड़ा हादसा हो गया. राजाजीनगर में द रामेश्वरम कैफे में धमाका हो गया है. कैफे में आग लगने की वजह से कम से कम 5 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संदेह है कि सिलेंडर में विस्फोट होने की वजह से आग लगी है. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है.
Read More: वाराणसी पहुंची मिसेज यूनिवर्स USA Meenu Gupta, पीएम मोदी के विकास कार्यों की सराहना की
दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची
आपको बता दे कि कुन्दनहल्ली इलाके में स्थित रामेश्वरम कैफे में विस्फोट होने से आग लग गई. मौके पर पुलिस और दमकल विभाग के कर्मी आग को काबू करने के लिए पहुंचे. जिस समय कैफे में विस्फोट हुआ, उसकी जोरदार आवाद सुनकर पड़ोसी दुकानों, फ्रंट ऑफिस और कार्यालयों से लोग मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग को बुझाने में जुट गई. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को बचाने और भीड़ को तितर-बितर करने में जुट गई. वहीं, होटल के पास भीड़ जमा होने से रोकने के लिए पुलिस ने निगरानी रखी.
तेजस्वी सूर्या ने किया ट्वीट
भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने कहा, अभी-अभी रामेश्वरम कैफे के संस्थापक नागराज से उनके रेस्तरां में हुए विस्फोट के बारे में बात हुई. उन्होंने मुझे बताया कि विस्फोट एक ग्राहक द्वारा छोड़े गए बैग के कारण हुआ, न कि किसी सिलेंडर विस्फोट के कारण। उनका एक कर्मचारी घायल हो गया है। यह स्पष्ट रूप से बम विस्फोट का मामला प्रतीत होता है.
Read More: नवनिर्मित बहुउद्देशीय भवन ‘मंगलम’ को मंत्री AK Sharma ने किया जनता को समर्पित