वाराणसी संवाददाता: शैलेन्द्र
Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मिसेज यूएसए एलयूनिवर्स 2023 मीनू गुप्ता शुक्रवार को पहुंची। मीनू गुप्ता वाराणसी के फुलवरिया स्थित अपने मामा के घर पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। बनारस में अपने ननिहाल में जन्मी मीनू गुप्ता बनारस में हुए विकास कार्यों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काफी सराहना किया। इस दौरान ग्रामीणों ने मीनू गुप्ता का स्वागत करते हुए उनका मुंह मीठा करवाया। मीनू ने अपने बचपन में बनारस के फुलवरिया क्षेत्र में बिताए हुए दिनो को याद किया और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। मीनू गुप्ता ने वर्ष 2023 में अमेरिका में मिसेज यूएसए यूनिवर्स का खिताब जीतकर देश का मान बढ़ाया था।
Read More: नवनिर्मित बहुउद्देशीय भवन ‘मंगलम’ को मंत्री AK Sharma ने किया जनता को समर्पित
मिसेज एशिया अमेरिका का खिताब भी जीत चुकी
मीनू गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2023 में 26 मई को अमेरिका के अटलांटा शहर में हुए आयोजन में उन्हें यह खिताब दिया गया और मिसेज यूएसए यूनिवर्स का ताज पहनाया गया। अमेरिका की नागरिक प्राप्त करने वाली मीनू गुप्ता ने बताया कि इससे पहले वह वर्ष 2021 को कैलीफोर्निया में मिसेज एशिया अमेरिका का खिताब भी जीत चुकी हैं।
वही उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि उनके पिता 10 हजार रुपए महीने की नौकरी करते थे, जिसकी वजह से उनका प्रारंभिक जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा। मौजूदा समय में वह माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में सीनियर मैनेजर फाइनेंस डिपर्मेंट और उनकी सैलरी 2 करोड़ रुपए महीना है। ऐसे में उन्होंने बताया कि जब उन्हें पहली सैलरी मिली तो उन्होंने सबसे पहले अपने पिता के लिए घर खरीदने का विचार किया और जब उन्होंने अपने कमाई से अपने पिता के लिए घर खरीदा तो वह बेहद ही भावुक कर देने वाला पल रहा।
वाराणसी को लेकर क्या बोली मीनू?
बनारस को लेकर मीनू गुप्ता ने कहा कि वह करीब 7 साल बाद यहां आई है और यहां काफी बदलाव देख रही है। बनारस की सड़के और यहां सफाई व्यवस्था में काफी बदलाव आया है। वह बनारस में बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए भी आएंगे और उनसे आशीर्वाद लेंगी। वही उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से आज भारत के लोगो का विदेशों में रूतवा बढ़ गया है। पहले की अपेक्षा अब भारत के लोगो को ज्यादा सम्मान विदेश में मिलता है।
Read More: RJD विधायकों का पाला बदलने का सिलसिला जारी,भरत बिंद ने छोड़ा साथ,तेजस्वी यादव को लगा बड़ा झटका