कुशीनगर संवाददाता- ज्ञानेश्वर बरनवाल…
कुशीनगर: जनपद के रामकोला विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेकुआटार में 24 लाख की लागत से बने मिनी स्टेडियम का उद्घाटन कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे व रामकोला ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण ने शुक्रवार को फीता काटकर किया।
ओपन जिम के शोल्डर स्कैल्प मशीन पर बैठकर सांसद ने फिट रहने का मंत्र भी लोगों को दिया। इस मौके पर सांसद व ब्लाक प्रमुख ने स्टेडियम परिसर में पौधारोपण भी किया।मुख्य अतिथि कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि शहर की हर सुविधाएं अब गांवों तक पहुंच रही हैं।
युवाओं के लिए सौगात मिनी स्टेडियम…
टेकुआटार में बने मिनी स्टेडियम से क्षेत्र के युवाओं को खेल प्रतिभा निखारने व ओपन जिम से फिट रहने में मदद मिलेगी। यह खेल मैदान वालीबाल, बैटमिटन, झूला व कुश्ती प्रतियोगिता से जुड़ी सुविधाओं से लैस है। रामकोला ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण ने कहा कि शासन की ओर से ग्रामीणांचलों में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनपद के प्रत्येक विकास खंडों में मिनी स्टेडियम बनाया जा रहा है। रामकोला ब्लाक के टेकुआटार में बना स्टेडियम क्षेत्रीय युवाओं के लिए सौगात है।
Read more: पोते ने दादा की पीट-पीट की हत्या, फिर लाश के साथ ली सेल्फी…
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान राधेश्याम यादव व संचालन भाजपा नेता अमरनाथ मद्धेशिया ने किया। इस दौरान रामकोला बीडीओ विजय कुमार सिंह, एडीओ पंचायत मनोरंजन लाल श्रीवास्तव, एपीओ प्रत्युश शुक्ला, जेई जेपी सिंह, सचिव प्रमोद कुमार, भाजपा नेता राधेश्याम दीक्षित, शमशाद सोनू, आशुतोष गोविंद राव गोलू, फुलवदन कुशवाहा, विनोद गुप्ता, छठ्ठू उपाध्याय, दिलीप वैश्य आदि मौजूद रहे।