Parliament Session 2024: गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया जिसके बाद आज संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होनी है लेकिन उससे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नीट पेपर लीक का मुद्दा उठाया और लोकसभा स्पीकर से विपक्ष के सांसदों के साथ मिलकर नीट पेपर लीक पर चर्चा करने का आग्रह किया लेकिन स्पीकर ने नेता प्रतिपक्ष को इस पर चर्चा करने से रोकते हुए पहले राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करने का आग्रह किया.
राहुल गांधी द्वारा उठाए गए नीट पेपर लीक मुद्दे को लेकर सदन में हंगामा शुरु हो गया जिसके बाद लोकसभा की कार्रवाई को पहले 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया इसके बाद विपक्ष की ओर से मचे हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही को सोमवार तक स्थगित कर दिया गया है।
सदन में राहुल गांधी ने उठाया NEET पेपर लीक का मुद्दा
राहुल गांधी ने सदन में कहा,हम विपक्ष और सरकार की ओर से देश भर के छात्रों को एक संयुक्त संदेश देना चाहते थे कि,हम इस मुद्दे को जरुरी मानते हैं इसलिए हमने सोचा कि,छात्रों के सम्मान के लिए हम आज नीट पर चर्चा करेंगे.वहीं राज्यसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी सांसदों के साथ नीट का मुद्दा उठाया और कहा कि,इस मामले पर चर्चा करनी चाहिए.
राज्यसभा में भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा.इस दौरान उन्होंने कहा कि,राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में नीति,नियत और निष्ठा की बात की थी हमारी पार्टी उसी पर टिकी हुई है.हमने अपनी नीति,नियत और निष्ठा में कोई परिवर्तन नहीं किया है जबकि विपक्ष ने हज जगह पर अपनी नीति,नियत और निष्ठा में बदलाव किया है।
हंगामे के बाद सोमवार तक लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने नीट का मुद्दा उठाया और कहा कि,7 साल में 70 बार पेपर लीक हुआ इसलिए राज्यसभा में भी विपक्ष नीट पर चर्चा का मांग कर रहा है.जिसके बाद राज्यसभा में भी 12 बजे तक कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया है.आपको बता दें कि,24 जून से 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत हुई थी जहां 24 और 25 जून को नवनिर्वाचित सांसदों को सदन में पद की शपथ दिलाई गई.
इसके बाद 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोनों सदन के संयुक्त सत्र को संबोधित किया.राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर आज चर्चा होनी थी लेकिन उससे पहले विपक्ष की ओर से सदन में नीट पेपर लीक के मुद्दे पर चर्चा की मांग की गई जिस पर सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामा उत्पन्न हो गया इसके बाद लोकसभा स्पीकर ने सोमवार तक लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया है।