MP Election 2023: मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यो में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। कांग्रेस, भाजपा सहित कई छोटे- बड़े राजनीतिक दल चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गए है। निर्वाचन आयोग (Election Commission) की चुनावी तारीखों की घोषणा के बाद प्रदेश में आचार संहिता लागू कर दी गई। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में नामाकंन प्रक्रिया शुरु हो गई है। भाजपा- कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP), बसपा, सपा के प्रत्याशी नामाकंन करा रहे है। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी किसी से कम नही है।
गधे पर सवार होकर नामाकंन कराने पहुंचे ठाकुर प्रियांक सिंह
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामाकंन शुरु होते ही प्रत्याशी अजब-गजब तरीके से नामांकन भरने पहुंच रहे हैं। कोई स्कार्पियो, सफारी , इनोवा और महिन्द्रा थार से तो कोई बैलगाड़ी से तो कोई नामांकन फॉर्म जमा करने पहुंच रहे है। ऐसा ही गुरुवार को अजब नजारा बुरहानपुर में देखने को मिला। लेकिन बुरहानपुर में एक निर्दलीय प्रत्याशी ठाकुर प्रियांक सिंह गधे पर सवार होकर नामांकन फॉर्म जमा करने पहुंचा है।
बुरहानपुर में विधानसभा चुनाव के दंगल में ठाकुर प्रियांक सिंह निर्दलीय ही कूद पड़े हैं। चुनाव लड़ने के लिए जरूरी रस्मों में एक रस्म नामाकंन की भी होती है। इसी रस्म को पूरा करने नेता कारों के काफिले, शोर-शराबे और धूम-धाम से जाते हैं। ठाकुर प्रियांक सिंह भी इसी रस्म को पूरा करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी के ऑफिस पहुंचे, लेकिन उनसे ज्यादा चर्चा उनकी सवारी की रही। दरअसल प्रियांक सिंह गधे पर सवार होकर अपना नामांकन फॉर्म जमा करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनके समर्थकों का कुनबा भी मौजूद था। निर्दलीय चुनावी दंगल में उतरने वाले प्रियांक सिंह ने गधे पर बैठकर ही रैली निकाली।
Read More: कांग्रेस ने 4 सीटों पर बदला अपना उम्मीदवार, जानें कौन है ये उम्मीदवार..
समर्थको के साथ पहुंचे प्रियांक
बुरहानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी ठाकुर प्रियांक सिंह रैली निकाल कर गधे पर सवार होकर जिस-जिस जगह से गुजरे, वहां उपस्थित लोग उन्हें देखते ही रह गए। अब चुनावी चर्चाओं में बुरहानपुर की गलियों में गधे पर सवार होकर नामांकन भरने का अनोखा अंदाज भी शामिल हो गया है। लोग इस अंदाज पर जमकर बातचीत कर रहे हैं। दअसल बुरहानपुर का चुनाव पहले से ही रोचक था और अब इस तरह की घटनाएं इलाके में चुनावी माहौल को और सूर्ख रंग दे रही हैं।
Read More: लोकसभा चुनाव से पहले नए जिलों के बनाने की मांग ने पकड़ी तेजी
इन प्रत्याशियो ने खरीदे नामाकंन फार्म
MP elections में जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार बुरहानपुर विधानसभा सीट से 16 प्रत्याशियों ने नामाकंन फार्म खरीदे है। नामाकंन फार्म खरीदने वाले कांग्रेस से ठा. सुरेंद्र सिंह, उनकी बेटी लयश्री ठाकुर और कांग्रेस नेता डा. फरीद काजी शामिल हैं। हर्षवर्धन सिंह चौहान, मनोज विश्वम्भरनाथ और कैलाश वाघे ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में फार्म खरीदे हैं। भाजपा (BJP) की ओर से ठा. प्रियांक सिंह ने, एआइएमआइएम (AIMIM) की ओर से शकील अहमद खान और अमान मोहम्मद ने नामाकंन फार्म खरीदे हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से सरोज बाई नागराज, जय प्रकाश जनता दल की ओर से उमर खां, आजाद समाज पार्टी से दत्तू मेढ़े, वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी से विजय साल्वे, बहुजन आंदोलन संघर्ष पार्टी से मोहम्मद हसल और बीएमपी से वामनराव ससाने उम्मीदवारो ने नामांकन फार्म खरीदा है।