मोतिहारी संवाददाता- प्रमोद कुमार
मोतिहारी: बिहार के जिला मोतिहारी से बड़ी खबर आई है, जहां मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने आलू व्यवसाय को गोलियों से भुना कर दिया है। आपको बता दे कि जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दूसरे व्यक्ति के बाह में गोली लगी है, जिसको पास के नीजी अस्पताल भर्ती कराया गया औप उसके इलाज चल रहा है। बता दें कि मृतक के भाई राहुल कुमार ने बताया कि कटगेनवा गांव में किसी को बुलाने मेरा भाई रोहित गया हुआ था दो मिनट बाद फोन आया कि आपके भाई को गोली लग गई है।
जिसके बाद हम जल्दी जल्दी मे भाग कर कटगेनवा गांव में पहुंचे तो देखा कि मेरा भाई जमीन पर गिरा हुआ है और ग्रामीण लोग गिरे हुए हैं। वही ग्रामीणों ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति आए और गोलियों से भुना। वहीं घायल ललन प्रसाद यादव ने बताया कि मार्केट करने के लिए हमें बुलाने घर पर आए हुए थे। रोहित कुमार उनके साथ हम मोटरसाइकिल पर बैठकर जैसे ही घर से निकले रास्ते में एक मोटरसाइकिल पर तीन सवार व्यक्ति ने गोलियों से भुना । हम किसी को नहीं पहचान पाए हैं। वही पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करा कर परिजन को मृतक का शव सौंप दिया गया।
Read more: ट्रक के अंदर चालक का झूलता मिला शव मची सनसनी
चौक पर मृतक का शव रखकर रोड जाम
आलू प्याज व्यवसायी के हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह-सुबह सड़क पर की आगजनी, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े।
जिस तरह देर शाम अपराधियो द्वारा गोली मारकर आलू प्याज व्यवसायी की हत्या की है। उसका असर आज सुबह देखने को मिला, जब बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मोतिहारी पथ को नरायनपुर चौक के समीप जाम कर दिया और टायर जलाकर अपना विरोध शुरू कर दिया।
उसी दौरान शव को सड़क पर रखकर ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे थे और वरीय पदाधिकारी को बुलाने व अपराधियो की गिरफ्तारी व व्यव्सायी की सुरक्षा देने की मांग कर रहे थे। वहीं सूचना पर घटना स्थल पर पहुचें कई थाना पुलिस हालत को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है। बता दें कि मोतिहारी के महुअवा थाना क्षेत्र में महुअवा मध्य विद्यालय के पास गुरुवार देर शाम ड्राइवर के साथ जा रहे आलू प्याज व्यावसायी रोहित की बाइक सवार अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर द। वही व्यव्सायी के बाइक पर सवार एक युवक जख्मी हो गया था ।