मोतिहारी संवाददाता- प्रमोद कुमार
मोतिहारी जिला कृषि कार्यालय परिसर में जिला स्तरीय दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला सह किसान मेला का आयोजन कृषि विभाग मोतिहारी के तरफ से आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में चिरैया के भाजपा विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता पहुंचे, जहां पर दीप प्रज्वलित कर जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार राय , कृषि वैज्ञानिक अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी ने मिलकर संयुक्त रूप से दो दिवसीय किसान मेला सह कृषि यांत्रिकरण मेला का उद्घाटन किया।
किसानों की समस्याओं के निदान की जानकारी…
इसके पश्चात कृषि विभाग से जुड़े पदाधिकारी और उपस्थित किसानों के बीच किसानों को मिलने वाले विभिन्न प्रकार के यंत्र पर सब्सिडी , मिट्टी की उर्वरक एवं उत्पादक क्षमता में वृद्धि के विषय साहित सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली विभिन्न प्रकार के सुविधाओं और सब्सिडी के विषय पर प्रकाश डाला गया। साथ ही कृषि वैज्ञानिक अरविंद कुमार सिंह ने भी किसानों की समस्याओं के निदान की जानकारी दी। उन्होंने ने बताया गया कि किसानों को अपनी आय अगर बढ़ाना है तो उन्हें कृषि यंत्र का सहारा लेना होगा तभी किसान अच्छी पैदावार कर सकते हैं।
685 किसानों को स्वीकृति पत्र…
विभाग किसानों के लिए प्रतिबद्ध है एवं विभिन्न यंत्रों में 50 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत तक अनुदान है ।किसान अपनी ईच्छानुसार ऑनलाईन आवेदन कर अनुदानित दर पर यंत्र क्रय कर सकते हैं।वही जिले में कुल 2746 किसानों ने विभिन्न यंत्रों के लिए आवेदन किया था। जिसमें लॉटरी के माध्यम से 685 किसानों को स्वीकृति पत्र दिया गया ।
वही दो दिवसीय किसान मेला सह कृषि यांत्रिकरण मेला के दौरान विभिन्न प्रकार के लगाए गए कृषि यंत्र उत्पादन से जुड़े स्टालों का मननीय विधायक एवं कृषि पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।
किसानों में काफी उत्साह दिखा…
कृषि यांत्रिकरण मेला को ले किसानों में काफी उत्साह दिखा। वही इस मौके पर सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी , सहायक निदेशक, रसायन, सहायक निदेशक प्रक्षेत्र सहायक निदेशक बीज विश्लेषण , सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी , सभी कृषि समन्वयक , सभी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक , सभी सहायक तकनीकी प्रबंधक , सभी किसान सलाहकार एवं सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद थे ।