Anant-Radhika Haldi Ceremony: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी की धूम इन दिनों चारों ओर है. अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे. 8 जुलाई को हल्दी समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें नीता अंबानी बेहद ही खूबसूरत और शानदार अंदाज में नजर आईं. इस खास फंक्शन पर नीता अंबानी ने हैदराबादी सूट पहना था, जिस पर खड़ा दुपट्टा उन्होंने कैरी किया था.
Read More: BSNL पर जमकर नंबर हो रहे पोर्ट और #BoycottJio एक्स पर कर रहा ट्रैंड
यह सूट बिल्कुल शाही पहनावे की तरह
बताते चले कि नीता अंबानी के इस हैदराबादी परिधान को मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था. यह एन्टीक गोल्ड परिधान क्लासिक हैदराबादी कुर्ता से प्रेरित था, जिसे प्रतिष्ठित खड़ा दुपट्टा (डबल ड्रेप) के साथ पेयर किया गया था. इस आकर्षक पहनावे को बेहद ही महीन कढ़ाई, एन्टीक जरी वर्क, सदाबहार जरदोजी एम्ब्रॉयडरी से सजाया गया था. देखने में यह सूट बिल्कुल शाही पहनावे की तरह था.
विशेष कारीगरों ने किया तैयार
इस भव्य और शाही पारंपरिक डिजाइन का मुख्य आकर्षण विशेष कारीगरों द्वारा तैयार किया गया जटिल सिल्वर गोल्ड चटाई टेक्नीक बॉर्डर था. ड्रेप से लेकर सिल्हूट तक इस विशेष डिज़ाइन में प्रत्येक एलिमेंट ग्रेस, एलिगेंस और रॉयल्टी को दर्शाता है. नीता अंबानी के इस विशेष परिधान ने हर किसी का ध्यान खींचा.
मेकअप और स्टाइलिंग
आपको बता दे कि सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट मिकी कॉन्ट्रैक्टर ने नीता अंबानी का फ्लॉलेस मेकअप किया था. उनके मुलायम लहराते बालों को सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट रितिका कदम ने खूबसूरती से स्टाइल किया था. नीता अंबानी ने खूबसूरत चांदबाली झुमके और एक मांग टीका पहना था, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे.
नीता अंबानी ने की सराहना
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए सभी परिधानों और उनकी असाधारण शिल्प कौशल की सराहना नीता अंबानी ने हमेशा की है. नीता अंबानी के लिए मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया हर क्लासिक पहनावा उनके ग्रेसफुल और एलिगेंट पर्सनैलिटी को और भी ज्यादा शानदार, खूबसूरत और बेहतर बनाता है.
Read More: भारतीय टीम में इस तरह बंटेगी 125 करोड़ की प्राइज मनी,जानें किसे मिले, कितने रुपये..