Lok Sabha Election 2024 : 19 अप्रैल से शुरु हुआ लोकतंत्र का महापर्व अब समाप्ति की ओर है। आखिरी चरण में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। वहीं इस सातवें और आखिरी चरण में 60.16 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।जारी मतदान के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों से चुनावी हिंसा की खबरें सामने आई,तो कहीं से ईवीएम में गड़बड़ी की खबर सामने आई।
वहीं आखिरी चरण में आठ राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग हुई है। मतदान के बाद आज 1 जून को एग्जिट पोल भी आ गए हैं, जिसमें बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए गठबंधन को 361-401 सीटें मिलने का अनुमान है।
Read more : शराब के नशे में धूत शख्स ने मामूली कहा सुनी में किया चाकू से वार,उतारा मौत के घाट
मतदान खत्म होने के सुरक्षा बढ़ा दी
चुनाव आयोग ने मतदान खत्म होने के बाद कुछ राज्यों में सुरक्षा भी बढ़ा दी है। चुनाव के बाद होने वाली हिंसा को लेकर आयोग सख्त रुख अपनाएगा। राज्यों, केंद्रीय पर्यवेक्षकों द्वारा दिए गए आकलन के आधार पर चुनाव के बाद होने वाली किसी भी हिंसा को रोकने के लिए केंद्रीय बल मुहैया कराया जाएगा।
Read more : ‘गठबंधन कम से कम 295 + सीट जीत रहा’नतीजों से पहले मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा दावा
2024 का लोकसभा चुनाव
2024 का लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न हुआ। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग हुई, जब 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान हुए. इसके बाद, 26 अप्रैल को आयोजित दूसरे चरण में 13 राज्यों की 89 सीटों पर वोटिंग हुई।वहीं 7 मई को तीसरे चरण में 12 राज्यों की 94 सीटों, 13 मई को चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान हुए। इनके अलावा पांचवें चरण में 20 मई को आठ राज्यों की 49 सीटों और छठे चरण में 25 मई को आठ राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग हुई।
Read more : 4 जून को जेल में ही देखेंगे नतीजे,नहीं मिली Arvind Kejriwal को राहत
बंगाल और आंध्र में एनडीए का संभावित प्रदर्शन
बताया जा रहा है कि एग्जिट पोल में एनडीए को दावे के मुताबिक, सीटें मिलने का अनुमान है। मसलन, सर्वे की मानें तो बीजेपी की अगुवाई वाला गठबंधन 361-401 सीटें जीत सकता है। वहीं विपक्षी इंडिया गठबंधन को 131-155 सीटें मिलती नजर आ रही है। वहीं अन्य दलों के खाते में 8-20 सीटें जा सकती है।पश्चिम बंगाल में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है
यहां बीजेपी को 26-31 सीटें मिलने का अनुमान है और पार्टी का वोट शेयर 46 फीसदी तक पहुंच सकता है। वहीं राज्य की सत्तारूढ़ टीएमसी इस चुनाव में 11-14 सीटें जीत सकती है और पार्टी का वोट शेयर 3 फीसदी घटा है और इस चुनाव में पार्टी को 40 फीसदी तक वोट मिल सकते हैं।