Lok Sabha Election 2024 Phase 2 : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है जिसके बाद अब आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। दूसरे चरण के मतदान में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 89 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। जिस पर सभी राजनैतिक दलों की नजरें बनी है।आपको बात दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शुक्रवार को सुबह 11 बजे तक 24.31 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी। दूसरे चरण में आज अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगने लगी। निर्वाचन आयोग के मुताबिक…
Read more : चुनाव ड्यूटी में तैनात जवान ने सर्विस रायफल से खुद को मारी गोली,मामले की जांच में जुटी पुलिस
यूपी में 11 बजे तक 24% से अधिक मतदान
- अलीगढ़ में 24.42 फीसदी मतदान
- अमरोहा में 28.45 प्रतिशत वोटिंग
- बागपत में 22.74 फीसदी मतदान
- बुलंदशहर में 23.43% वोटिंग
- गौतमबुद्धनगर में 24.26% मतदान
- गाजियाबाद में 23.19-% वोटिंग
- मथुरा में 23.07 प्रतिशत मतदान
- मेरठ में 25.67% फीसदी मतदान
Read more : जानें दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक कितना हुआ मतदान ?
कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर..
आपको बता दें कि दूसरे चरण में चुनाव लड़ने वालों में केरल के वायनाड से राहुल गांधी, तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के शशि थरूर मैदान में हैं, तो वहीं शशि थरूर का मुकाबला केंद्रीय मंत्री और भाजपा के उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर से है। बात करें मथुरा कि तो हेमा मालिनी, राजनांदगांव से भूपेश बघेल, बेंगलुरु ग्रामीण से डी.के. सुरेश और बेंगलुरु दक्षिण से तेजस्वी सूर्या चुनाव लड़ रहे हैं। राजस्थान के कोटा सीट से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। बिहार के पूर्णिया से पप्पू यादव बतौर निर्दलीय मैदान में हैं। मेरठ से भाजपा के उम्मीदवार अरुण गोविल चुनाव लड़ रहे हैं।