Bihar News : बिहार से एक दंग कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बिहार के बगहा जिले में दूषित मिड डे मील खाने से कई बच्चे बीमार पड़ गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीमार बच्चों की संख्या 100 से ज्यादा बताई जा रही है। इस घटना के बाद अभिभावकों के बीच अफरा तफरी मच गई। यह पूरा मामला पश्चिम चंपारण जिले के बगहा-1 प्रखंड के बांसगांव परसौनी स्थित मध्य विद्यालय का है। वहीं बच्चों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में उपचार के लिए ले जाया गया ।जहां चिकित्सक ने बच्चों की नाजुक स्थिति देख अनुमंडलीय अस्पताल बगहा रेफर कर दिया।
Read more : दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान,महिलाओं की तरह अब किन्नर समुदाय भी कर सकेंगे बसों में फ्री सफर
100 बच्चों का इलाज चल रहा..
आपको बता दें कि अभिभावकों की भीड़ जुट गई, इसके बाद आनन-फानन में एम्बुलेंस बुलाया गया और बच्चों को अस्पताल पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू हुई, इनमें से बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में 64 तथा रामनगर में 40 बीमार बच्चों को इलाज के लिए ले जाया गया है।जिसमें रामनगर से दो बच्चों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बेतिया भेज दिया गया है।
Read more : हिंदू लड़की से पहले रेप,फिर किया धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर..
सिर में दर्द व कुछ ने उल्टी करना आरंभ कर दिया..
सूत्रों के अनुसार सोमवार को मेन्यू के अनुसार बच्चों को चावल दाल व सब्जी पड़ोसी गई थी,जिसे बच्चों ने लंच टाइम में खाया था। लेकिन इसके कुछ समय के बाद ही बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी,किसी के सिर में दर्द व कुछ ने उल्टी करना आरंभ कर दिया।