Balkaur Singh: सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और माता चरण कौर ने रविवार को एक बच्चे को जन्म दिया है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर सुर्खियों को अंबार छाया हुआ है. लोग तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे है. बच्चे के जन्म की खबर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने खुद ही दी थी. परिवार अभी पूरी तरह से खुशियां मना नहीं पाया था कि एक टेंशन ने उन्हें घेर लिया.
read more: UP के रण में जानिए कैराना का हाल,NDA और INDIA में किसका दिखेगा दम?
आईवीएफ के जरिए बच्चे को दिया जन्म
बताते चले कि सिद्धू मूसेवाला की माता चरण कौर ने 58 साल की उम्र में इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) तकनीक का सहारा लेकर रविवार को एक बच्चे को जन्म दिया.भारत में आईवीएफ के लिए अधिकतम उम्र 50 वर्ष निर्धारित होने के कारण चरण कौर विदेश से इस तकनीक के जरिए गर्भवती हुईं थीं.
परिजनों को लीगल नोटिस भेजने की बात आई सामने
अब इस मामले में परिजनों को लीगल नोटिस भेजने की बात सामने आई है. बलकौर सिंह ने एक वीडियो जारी करते हुए दावा किया कि पंजाब सरकार के अधिकारी उन्हें परेशान कर रहे थे और उनसे सवाल कर रहे थे कि क्या नवजात बच्चा जायज है. इस वीडियो में बलकौर सिंह कह रहे हैं कि वाहेगुरु के आशीर्वाद से हमें हमारा शुभदीप वापस मिला, लेकिन सरकार परेशान कर रही है और वे बच्चे से संबंधित दस्तावेज पेश करने के लिए कह रहे हैं. वे यह साबित करने के लिए कह रहे हैं कि बच्चा वैध है या नहीं.
भगवंत मान पर लगाए आरोप..
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि भगवंत मान सरकार हमारे परिवार को परेशान कर रही है. उन्होंने भगवंत मान को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘मैं यहीं रहता हूं, यहीं रहूंगा. आप जहां बुलाओगे मैं वहां पहुंचूंगा. कृपा करके मेरा ट्रीटमेंट पूरा होने दो. मैंने हर जगह कानून का पालन किया है, अगर आपको फिर भी यकीन नहीं है तो आप एफआईआर दर्ज करके मुझे जेल के अंदर कर दो. फिर जांच करो. मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं सारे लीगल दस्तावेज दिखाकर फिर भी बरी निकलूंगा.’
read more: Holi के रंग सेंसिटिव स्किन पर न पड़े भारी इसलिए अपनाएं ये टिप्स..