Uttarakhand News : उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुए दंगों के बाद एक फिर से यह शहर चर्चाओं में आ गया है। हल्द्वानी में नोटों से भरा बैग लेकर कैश बांटते हुए एक शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया है। हैदराबाद के सलमान खान ने हल्द्वानी पहुंच कर दंगा प्रभावित क्षेत्र में पैसे बांटते हुए इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है।इस मामले में पुलिस ने सलमान से पूछताछ की है,पैसे बांटने वाला व्यक्ति इतने पैसे कहां से लाया,इन पैसों को वो किन-किन लोगों को बांट रहा है,उस पर जांच चल रही है।एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया कि,इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Read more : गुलमर्ग में भारी बर्फीले,कई पर्यटक लापता, एक विदेशी की मौत
दंगा भड़कते ही हल्द्वानी चला सलमान
शहर में दंगा भड़कते ही हैदराबाद में बैठा सलमान खान हल्द्वानी के लिए निकल पड़ा.सोशल मीडिया पर उसने मिशन हल्द्वानी के नाम से वीडियो भी डाला जिसके बाद पुलिस ने उसे रोका.वो रुक भी गया,लेकिन हालात सुधरते ही वो नोटों से भरा बैग लेकर हल्द्वानी पहुंच गया।बनभूलपुरा में नोटों की गड्डियां बांटने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.नोटों से भरा बैग और इंस्टाग्राम पर डाले गए भड़काऊ वीडियो पर अब पुलिस की नजर है.पुलिस ने सलमान से पूछताछ भी की।
Read more : गुलमर्ग में भारी बर्फीले,कई पर्यटक लापता, एक विदेशी की मौत
‘हैदराबाद यूथ कांग्रेस’ नाम से था इंस्टाग्राम पर एक्टिव
आपको बता दें कि,सलमान खान हैदराबाद यूथ कांग्रेस के नाम से इंस्टाग्राम पर अकाउंट चलाता है.8 फरवरी को दंगे की खबर फैली तो सलमान ने मिशन हल्द्वानी लिखकर अपने अकाउंट पर वीडियो डाला और हल्द्वानी के निकल पड़ा।माहौल न बिगड़े इसलिए पुलिस ने उसे हल्द्वानी नहीं आने दिया,लेकिन जैसे ही हालात सामान्य हुए तो सलमान साथियों के साथ नोटों से भरा बैग लेकर हल्द्वानी पहुंच गया।बनभूलपुरा में उसने नोटों की गड्डियां बांटी और वीडियो बनाकर अपने अकाउंट पे डाल दिया.सलमान 4 दिन तक बनभूलपुरा की गलियों में घूमता,लोगों से हमदर्दी दिखाता और उन्हें भड़काता रहा।
इतना ही नहीं,सलमान ने दंगे के दौरान और दंगे के बाद अपने अकाउंट पर ऐसे कई वीडियो डाले जिससे माहौल खराब हो.एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि,बांटी गई नकदी के सोर्स और सलमान द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किए गए वीडियो की जांच कराई जा रही है।