MOHFW Recruitment 2023: अगर आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है। और सरकारी नौकरी की तालाश में जुटे है। नौकरी की तालाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) की ओर 487 पदों पर वैकेंसी निकाली है। MOHFW की तरफ से ग्रुप- बी, ग्रुप- सी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 10 नवंबर 2023 से शुरु हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2023 है। योग्य और इच्छुक महिला/ पुरुष उम्मीदवार (MOHFW) की ऑफिशियल वेबसाइट hlldghs.cbtexam.in पर जाकर ऑनलाइन आवदेन कर सकेंगे।
पद
ग्रुप- बी, ग्रुप- सी – 487 पद
शैक्षिक – योग्यता
इन पदों आवेदन करने वाले उम्मीवारो के पास पदों के अनुसार अलग- अलग योग्यता होगी। ग्रुप-बी, ग्रुप-सी पदो के लिए उम्मीदवारो के पास 10वीं/12वीं/आईटीआई/संबंधित क्षेत्र में डिग्री/ डिप्लोमा होना चाहिए।
आवेदन – शुल्क
MOHFW Recruitment 2023 में ग्रुप- बी, ग्रुप- सी पदों के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारो के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क देय होगा, वहीं एससी/एसटी महिला उम्मीदवारो को कोई आवेदन शुल्क देय नही होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से किया जाएगा।
आयु – सीमा
MOHFW Recruitment 2023 की ओर से ग्रुप- बी, ग्रुप- सी पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। सरकारी नियमों के मुताबिक एससी, एसटी और ओबीसी को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
Read More: Rani Lakshmibai की जयंती पर जानिए उनके बारे में..
चयन – प्रक्रिया
ग्रुप- बी, ग्रुप- सी पदों पर चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारो को दो चरणों से गुजरना होगा। अभ्यर्थियों का सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा। कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम में सफल होने वाले उम्मीदवारो को आवश्यक दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
वेतनमान
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) की ओर ग्रुप- बी, ग्रुप-सी पदों पर चयन होने वाले उम्मीदवारो को पद के अनुसार हर महीने 18,000 रुपये प्रतिमाह से लेकर 1,12,400 रुपये वेतन दिया जाएगा।
Read More: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि ..
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आवेदन करने से पहले (MOHFW) की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
- उम्मीदवार ऑफिशियल बेवसाइट hlldghs.cbtexam.in पर जाएं।
- होम पेज पर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
- लॉग इन पर क्लिक करके अन्य जानकारी भरें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें।