Digital- Aanchal Singh
Cricket: क्रिकेट की दुनिया से आए दिन कोई न कोई रिटायरमेंट की खबर सुनने को मिलती है। इसी दैरान एक स्टार प्लेयर की रिटायरमेंट से जुड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, हम बात कर रहे है इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर प्लेयर मोईन अली की, जिन्होंने सोमवार यानी 31 जुलाई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
मोईन ने एशेज के पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन के खेल के बाद रिटायरमेंट का फैसला लिया। बता दें कि पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 49 रन से हराया और सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के एक नहीं बल्कि दो प्लेयर्स ने संन्यास लिया।
Read more: राजस्थान में बारिश से राहत नहीं, IMD ने जारी किया अलर्ट..
पहले भी मोईन अली ले चुके है रिटायरमेंट
आपकों बता दें कि मोईन अली ने साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था, लेकिन एशेज 2023 में उन्होंने फिर वापसी की थी। जिसके बाद एशेज 2023 के बाद उन्होंने एक बार फिर संन्यास ले लिया है। इसी दौरान उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को लेकर चौंकाने वाला बयान भी दिया। उन्होनें अपने बयान में कहीं ये बात- “अगर मुझे स्टोक्सी (इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स) से दोबारा (वापसी को लेकर) कोई संदेश मिलता है तो मैं उसे डिलीट कर दूंगा”।
मोईन ने कही ये बात
मोईन ने कहा- उन्होंने (बेन स्टोक्स) मुझसे सर्वश्रेष्ठ कराया लेकिन मैं शिकायत नहीं कर रहा हूं। मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है और मैंने इंग्लैंड के साथ टेस्ट क्रिकेट खेलने और इस देश में सभी का प्रतिनिधित्व करने का वास्तव में आनंद लिया है। यह आश्चर्यजनक रहा है। पहले टेस्ट मैच में उंगली की चोट और फिर कमर में खिंचाव के कारण उन्हें बाहर रहना पड़ा था, लेकिन फिर उन्होंने सभी 4 मैच खेले। इंग्लैंड के मुख्य गेंदबाज जैक लीज एशेज से पहले चोटिल हो गए थे, जिसके बाद मुझे टेस्ट में वापसी करने के लिए स्टोक्स ने कॉल किया और काफी सोच विचार के बाद मैंने संन्यास के बाद वापसी करने का ये फैसला लिया।