कैबिनेट ने उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर पर बढ़ाई सब्सिडी। बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने उज्जवला योजना पर सब्सिडी बढ़ाने का फैसला लिया। वही त्योहारों से पहले बड़ा तोहफा देते हुए सब्सिडी को बढ़ा कर डेढ़ गुणा कर दी है।
Ujjwala Yojana: नरेंद्र मोदी सरकार ने नवरात्र से पहले देश के करोड़ों लोगों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने उज्जवला गैस योजना में सब्सिडी की मात्रा बढ़ा दी है। मोदी सरकार ने बुधवार को उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिये सब्सिडी 200 रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़ाकर 300 रुपये करने की घोषणा की। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद उन्हें सिलेंडर 603 रुपये में मिलेगा। वही माना जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में देश के 5 राज्यों में होने जा रहे असेंबली चुनाव से पहले सरकार ने यह बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेला है, जिसका लाभ देश के असंख्य लोगों को मिलेगा।
मोदी कैबिनेट के इस फैसले के बाद अब एक सिलेंडर कितने का…
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी फिलहाल 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के लिए 703 रुपये देते हैं, जबकि इसका बाजार मूल्य 903 रुपयेहै। क्योंकि केंद्र सरकार ने 300 रुपए की सब्सिडी का ऐलान कर दिया है, ऐसे में केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक एलपीजी सिलेंडर 603 रुपये में मिलेगा।
29 अगस्त को भी बढ़ी थी सब्सिडी…
केंद्र सरकार ने 29 अगस्त को उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के साथ अन्य घरेलू उपभोक्ताओं का गैस के दाम से राहत दी थी। सरकार ने तब उज्ज्वला योजना पर मिलने वाली सब्सिडी में 200 रुपये की वृद्धि की थी। इसी के साथ घेरलू LPG गैस के दामों में 200 रुपये की कटौती थी, जिसके बाद बिना सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 903 रुपये हो गई थी, जो अभी जारी है। वहीं, उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को LPG गैस 800 रुपये पर मिल रहा था। हालांकि केंद्र सरकार ने आज इसमें 100 रुपये की सब्सिडी और बढ़ा दी, जिसके बाद उन्हें अब इसके के लिए मात्र 603 रुपये चुकाने होंगे, क्योंकि उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को 200 रुपये की सब्सिडी पहले से मिल रही थी।
अनुराग ठाकुर ने क्या-क्या कहा…
देश की करोड़ों माताओं-बहनों को आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की ओर से बड़ी सौग़ात दी गई है।
हाल ही में रक्षा बंधन के अवसर गैस सिलेण्डर के दामों में कटौती की गई थी। ₹200 की छूट के साथ रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत 1100 से कम होकर 900 रह गई थी। उज्जवला योजना के… pic.twitter.com/q0tjDW4cUB
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) October 4, 2023
कैबिनेट बैठक के बाद अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉनफ्रेंस कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई। रक्षाबंधन के मौके पर गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए की कटौती की गई थी। आज से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की सब्सिडी 200 रुपए से बढ़ाकर 300 की जा रही है। उज्ज्वला योजना वाली बहनों को अब 300 रुपए की सब्सिडी मिलेगी.’ बता दें कि पिछले ऐलान के बाद उज्ज्वला के तहत मिलने वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत घटकर 1100 से कम होकर 900 रुपये हो गई थी। मगर अब जब उज्जवला योजना के लाभार्थी की बहनों को 300 रुपये की सब्सिडी मिलेगी, ऐसे में एक गैस सिलेंडर 600 रुपये में मिलेगा।
जानिए देश के कितने हैं घरेलू एलपीजी उपभोक्ता…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को 75 लाख एलपीजी कनेक्शन देने की घोषणा की थी। केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने तब बताया था कि अगले तीन वर्षों के दौरान प्रदान किए जाने वाले अतिरिक्त एलपीजी कनेक्शन पर 1650 करोड़ रुपये का वित्तीय भार आएगा। देश में 31 करोड़ से अधिक घरेलू एलपीजी उपभोक्ता हैं। इसमें 9.6 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थी शामिल हैं।