Parliament India controversy:संसद के शीताकलीन सत्र में मंगलवार के दिन भी विपक्ष के नेताओं ने अडानी-मोदी के मुद्दे पर संसद परिसर में प्रदर्शन किया इस दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी एक काला बैग लेकर सदन पहुंची जिस पर मोदी-अडानी भाई-भाई लिखा था।इसके अलावा अन्य विपक्षी सांसद भी आज सदन में अडानी मुद्दे पर विरोध स्वरुप हाथों में काला झोला लेकर पहुंचे जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी की तस्वीर थी साथ ही उस पर लिखा था मोदी-अडानी भाई-भाई।संसद के मकर द्वार पर विपक्षी सांसदों ने इकट्ठे होकर सरकार के खिलाफ ‘मोदी-अडानी एक हैं’,’प्रधानमंत्री सदन में आओ’ और ‘प्रधानमंत्री जवाब दो’ के नारे लगाए।
Read more : ITI Share Price: आईटीआई लिमिटेड के शेयरों में बड़ी तेजी, 13% की बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे..
विपक्ष के हंगामे के बीच स्थगित हुई सदन की कार्रवाई
संसद परिसर में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने बताया….सदन नहीं चल रहा है और सरकार जानबुझकर सदन को चला नहीं रही है या फिर वे सदन चलाने के काबिल नहीं हैं।हमारा प्रदर्शन साढ़े 10 से 11 बजे तक होता है जैसे ही सदन शुरू होता है हम काम करने के लिए अंदर चले जाते हैं लेकिन काम हो नहीं रहा।प्रियंका गांधी ने कहा,हम जैसे ही बैठते हैं, ये कुछ शुरू कर देते हैं और फिर सदन चल ही नहीं पता।मुझे लगता है यह इनकी रणनीति है।वे बहस नहीं करना चाहते, वे अडानी पर चर्चा करने से डरते हैं क्योंकि सारी बातें सामने आ जाएंगी…प्रधानमंत्री सदन में आते नहीं है।
Read more : ‘Bengal में बनाएंगे दूसरी बाबरी मस्जिद;…TMC विधायक हुमायूं कबीर का भड़काऊ बयान सपा सांसद का समर्थन
कांग्रेस सांसदों ने सरकार के ऊपर लगाया आरोप
सदन में एक बार फिर आज विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही अगले दिन 11 दिसबंर तक के लिए स्थगित हो गई है।कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने सरकार को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि,भारतीय जनता पार्टी को सदन चलाने की कोई इच्छा नहीं है सदन को बार-बार जो बाधित करर रहा है स्पीकर उनको धन्यवाद कर रहे हैं यह सिर्फ हमारा समय और करदाताओं का पैसा बर्बाद करना है।
Read more : Kurla Bus Accident:मुंबई बस हादसा- अब तक 7 की मौत, 49 घायल.. ड्राइवर को लेकर बड़ा खुलासा
राहुल गांधी को लेकर बीजेपी सांसद का बड़ा बयान
सरकार के ऊपर विपक्षी सांसदों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा,यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष संसद को चलने नहीं दे रहा है मुझे लगता है वे लोकतंत्र को समझने में गलत हैं।नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को मास्क पहनकर लोगों की रिकॉर्डिंग करते देखना आश्चर्यजनक था विपक्ष के नेता का व्यवहार ऐसा नहीं होता।
राहुल गांधी जी को नहीं पता विपक्ष के नेता की तरह कैसे व्यवहार करना चाहिए?संबित पात्रा ने कहा,आज हम देख सकते हैं कि समाजवादी पार्टी राहुल गांधी का सम्मान नहीं करती और कहती है कि वे उन्हें INDI गठबंधन का नेता नहीं मानते वे मल्लिकार्जुन खरगे को INDI गठबंधन का नेता मानते हैं। टीएमसी ने राहुल गांधी के नेतृत्व में INDI गठबंधन के स्ट्राइक रेट के बारे में बात की है। कुछ नेताओं ने ममता जी को INDI गठबंधन के नेता के रूप में पेश करने की बात की है।क्या राहुल गांधी अभी भी INDI गठबंधन पर कायम हैं या वे INDI गठबंधन का नेतृत्व करने की क्षमता में नहीं हैं?