Rajya Sabha Election 2024: यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए मतदान जारी है , इस बीच अखिलेश यादव को एक और बड़ा झटका लग गया है … , दरअसल अखिलेश यादव की करीबी नेता मनोज पांडेय ने इस्तीफा दे दिया है। मनोज पांडेय ने सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया है,बताया जा रहा है कि मनोज, अब भारतीय जनता पार्टी को वोट कर सकते हैं। इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मुख्य सचेतक मनोज पांडेय का नेम प्लेट विधान सभा से हटाया गया !
Read more : हंगामे के बीच Jharkhand विधानसभा में पास हुआ 4 हजार 981 करोड़ रुपये का अनुपूरक Budget
सपा नेता को लिखी चिट्ठी
वहीं सपा नेता अखिलेश यादव को लिखी चिट्ठी में मनोज ने कहा- “अवगत कराना है कि आपके द्वारा हमें सपा विधानमंडल दल उ.प्र. विधानसभा का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया था, अतः मैं मुख्य सचेतक के पद से त्यागपत्र दे रहा हूं, कृप्या इसे स्वीकार करने की कृपा करें।”
Read more : Delhi विधानसभा में याद किए गए Manish Sisodia,AAP नेताओं ने खड़े होकर किया सैल्यूट
चुनाव में बीजेपी को दे सकते हैं वोट
इस बीच दावा है कि मनोज पांडेय ने सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है, मनोज पाण्डेय के घर दया शंकर सिंह पहुंचे, सूत्रों का दावा है कि दयाशंकर अपने साथ लेकर वोट कराने जाएंगे, सूत्रों के अनुसार दया शंकर ने मनोज पाण्डेय की फोन पर CM योगी से बात कराई है।
Read more : किसानों के ‘ट्रैक्टर मार्च’ शो को फ्लॉप करने के लिए पुलिस प्रशासन ने की खास तैयारी…..
मनोज पांडेय की पहली प्रतिक्रिया
मनोज पांडेय ने इस्तीफा देने के बाद सपा विधायक योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह की गाड़ी में बैठकर विधानसभा पहुंचे और वोट डाला, इस दौरान उन्होंने अपने इस्तीफे पर पहली प्रतिक्रिया दी है, विधायक मनोज कुमार पांडे ने कहा,- “समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक के पद से हमने इस्तीफा दे दिया है,” जबकि मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा,- “मनोज पाण्डेय हमेशा सनातन धर्म के पक्षधर रहे हैं, राम लला के दर्शन के लिए जब प्रस्ताव आया तब वे चाहते थे कि सभी लोग दर्शन के लिए जाएं लेकिन लोगों ने उसका विरोध किया, आज PM मोदी की नीतियों पर विश्वास कर वे निर्णय ले रहे हैं।”
Read more : Bollywood में छाई शोक की लहर,नहीं रहे मशहूर गजल गायक Pankaj Udhas
बेहद करीबी माने जाते हैं मनोज यादव
मनोज यादव अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं। साथ ही दिसंबर 2022 में मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भी उन्होंने डिंपल यादव की मदद की थी। उनके इस्तीफे से अलग-अलग चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है। मनोज यादव सपा के टिकट पर घिरोर से ब्लॉक प्रमुख भी रह चुके हैं।