बिहार संवाददाता- वीरेंद्र कुमार…
बिहार: देश का स्वतंत्रता दिवस आने में कुछ ही दिन बाकी हैं और साल 2022 के तर्ज पर इस साल भी केंद्र सरकार हर घर तिरंगा अभियान को चला रही है। ताकि देश के कोने तक राष्ट्रिय धवज पहुंच सकें,क्योंकि डाकघर ही एकमात्र नेटवर्क है जो देश के गाँव गाँव तक अपनी पहुँच रखता है ।
ये सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार की ओर से भारतीय डाक विभाग को काम सौंपा गया है। पिछले साल भारत सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की और डाक विभाग- डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट ने इस अभियान को अंतिम छोर तक पहुंचाया। उक्त बातों की जानकारी नालंदा के डाक अधीक्षक महेश राज ने प्रेस बार्ता मे दी। उन्होने बताया की जिले के सभी डाक घरों मे झण्डा उपलव्ध करा दिया गया है जिसकी कीमत मात्र 25/- रुपया रखा गया है I लोग अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर झंडा खरीद सकते हैंI इसके अलावा डाक विभाग की वेबसाइट www.indiapost.gov.in के जरिए भी राष्ट्रीय ध्वज को ऑनलाइन खरीद सकते है।
इस अभियान से लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना और भारत की यात्रा के लिए गर्व की भावना पैदा करने के लिए सरकार ने पिछले साल हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की थी। यह अभियान 2022 में काफी सफल रहा, जहां 23 करोड़ परिवारों ने अपने घरों पर तिरंगा फहराया और छह करोड़ लोगों ने हर घर तिरंगा (एचजीटी) वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड की थी।
सदर अस्पताल में डॉ.और गार्ड की लापरवाही से नवजात का की मौत…
बिहार शरीफ सदर अस्पताल में डॉ. और गार्ड की लापरवाही से नवजात का इलाज के अभाव में मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने बताया कि 9 दिन पहले बड़ा ऑपरेशन से हुआ था। रात को अचानक नवजात का तबियत बिगड़ गया जिसके बाद परिजनों ने देर रात बच्चे को अस्पताल लेकर गए।
जब एसएनसीयू वार्ड में गए तो गार्ड ने दरवाज़ा नहीं खोला और बोला कि डॉक्टर साहब सो रहे हैं। जिससे बच्चे की तड़प तड़प कर इलाज के अभाव में मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पीड़ित परिवार ने 9 दिन पहले सदर अस्पताल बिहार शरीफ में बड़ा ऑपरेशन से बच्चा हुआ था, उस वक्त मां की हालात खराब थी तो गांव वालों से ब्लड डोनेट करवाया।
जिससे जच्चा और बच्चा दोनों बचा लेकिन डॉक्टर की लापरवाही ने 9वे दिन बच्चे की मौत हो गई। मृतक के पिता मो. सुर्खाब पटना ज़िला के फुलवारीशरीफ के रहने वाले हैं। वह अपने ससुराल सिलाव थाना क्षेत्र के कड़ाह गांव में रहते थे। वहीं, घटना के संबंध नालंदा D.S अशोक कुमार ने बताया कि आपके माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ है अगर ऐसा है तो जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।