हरदोई संवाददाता : हर्षराज
हरदोई : यूपी के जिला हरदोई में मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को एक दिन का एसपी,एएसपी और सीओ बनाया गया। इस दौरान उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया। छात्राओं ने कहा कि इससे उनके अंदर पुलिस के प्रति अपनत्व बढ़ा है और पुलिसिंग के बारे में जानने को मिला है।
READ MORE : सड़क हादसे में दो स्कूली बच्चों की मौत, एक गंभीर रूप से जख्मी..
छात्रा शुभी मिश्रा को बनाया गया एक दिवसीय एसपी
प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान के तहत हरदोई पुलिस ने छात्राओं को एक दिन का एसपी,एएसपी और सीओ बनाया है। जिसमें बेनी माधव विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा शुभी मिश्रा को एक दिवसीय एसपी हरदोई बनाया गया। साथ ही सुहानी दीक्षित को एएसपी पश्चिमी, तान्या शुक्ला को एएसपी पूर्वी, विदुषी शुक्ला को क्षेत्राधिकारी हरियावां बनाया गया।
सभी छात्राओं ने जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनी और उसको संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस योजना का उद्देश्य छात्राओं को पुलिस की कार्यशैली को नजदीक से जानने को मिले। साथ ही महिलाओं और बच्चों को पुलिस के प्रति उत्पन्न भय को समाप्त किया जाना है।
READ MORE : मौरावां में बड़ा सड़क हादसा, मौके पर चार की मौत…
एसपी राजेश द्विवेदी ने दी ये जानकारी
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान के तहत मिशन आउटरीच अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें महिला कांस्टेबल और स्थानीय पुलिसकर्मी छात्राओं और बच्चों को जागरूक कर रहे है। स्कूल और गांव में गोष्ठी लगाकर उनको विभिन्न हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी जा रही है।
जिससे वह किसी मुसीबत में फंसी हो तो उन नंबरों को डॉयल कर पुलिस की मदद से खुद की हिफाजत कर सके। इसी को ध्यान में रखते हुए मेरे द्वारा वेणी माधव विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को एक दिन का एसपी,एएसपी,सीओ बनाया गया है। इससे महिलाओं और बच्चों के अंदर पुलिस के प्रति व्याप्त भय खत्म होगा और वह आगे बढ़ने में सफलता हासिल करेगी।