अलीगढ़ संवाददाता: लक्ष्मन सिंह राघव
Aligarh: टप्पल थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में पुरानी रंजीश के चलते खेतों में पानी लगा रहे किसान को बाइक सवार बदमाशों द्वारा अवैध तमंचों से गोलियों की बौछार करते हुए गोली मारे जाने का मामला सामने आया है। बाइक सवार बदमाश किसान को गोलियां मारते हुए गोली कांड की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। सुनसान जंगल में अंधाधुंध गोलियां की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोली लगने के बाद खून से लथपथ जमीन पर पड़े किसान को गंभीर हालत में सीएचसी टप्पल ले जाया गया। जहां उसके आंख, मुंह पैर, हाथ में गोलियों के छर्रे लगे , बाएं हाथ में दो गोली लगी हुई थी। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल किसान की हालत को गंभीर देखते हुए जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वही पुलिस गोली कांड की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हुए बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
read more: हरदोई पुलिस का अनोखा प्रयोग रात्रि में पुलिस गश्ती का मिलान
किसान को गोली मारकर बदमाश मौके से फरार
प्राप्त जानकारी के अनुसार मानपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते आधा दर्जन के करीब बाइक सवार बदमाशों द्वारा खेतों में पानी लगा रहे किसान पर गोलियों की बौछार करते हुए हमलावर बदमाश किसान को गोली मारकर मौके से फरार हो गए। किसान पर दिनदहाड़े बदमाशों द्वारा गोली मारे जाने के बाद पीड़ित के परिजन थाना टप्पल पहुंचे और मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी। टप्पल थाना क्षेत्र के गांव मानपुर निवासी गोली लगने से घायल किसान के परिजनों द्वारा पुलिस को दी लिखित तहरीर में आरोप लगाया है कि आजाद सिंह पुत्र सुखबीर सिंह शुक्रवार की दोपहर अपने घर से जंगलों के बीच खेतों पर पानी लगाने के लिए गया था।
आरोप है कि जब आजाद सिंह खेतों में पानी लग रहा था, तभी उसको सुनसान जंगल में अकेला देख गांव के ही पड़ोसी दोनो भाईयो ने अपने दो अन्य अज्ञात साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर उसके पास पहुंचे और अवैध तमंचा से खेतों में पानी लगा रहे आजाद सिंह पर गोलियों की बौछार करते हुए जान से मारने की नियत से फायरिंग करनी शुरू कर दी।
घायलों को अलीगढ़ एएमयू मेडिकल कॉलेज रेफर किया
बदमाशों द्वारा की जा रही फायरिंग में तमंचे से निकल रही गोली उसके शरीर में जा घुसी और गोली लगते ही किसान जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में उसके आंख, मुंह पैर, हाथ में गोलियों के छर्रे लगे , बाएं हाथ में दो गोली लगी। सुनसान जंगल के बीच बदमाशों द्वारा की गई गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे गांव के ही रोबिन सिंह और करनपाल सिंह दौड़कर मौके पहुंचे। जिन्होंने सूचना परिजनों सहित पुलिस को दी। गोली मारे जाने की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। जहां गोली लगने से घायल आजाद सिंह को परिजनों द्वारा आनन फानन में उपचार के लिए सीएचसी टप्पल ले जाया गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालत को चिंताजनक देखते हुए अलीगढ़ एएमयू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वही गोली लगने से घायल किसान के परिजनों ने थाने में दो नामजद सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी। पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए हमलावरों की तलाश कर मामले की जांच में जुटी है।
घायल व्यक्ति ने सुनाई आपबीति
गोली लगने से घायल आजाद सिंह का कहना है कि वह हरियाणा राज्य के बल्लबगढ़ में रहता है। शुक्रवार को वह बल्लबगढ़ से अपने गांव घर आया था। जिसके बाद गाड़ी घेर में खड़ी करने के तुरंत बाद फावड़ा उठाकर खेतों में पानी करने के लिए पंहुचा ओर जेसीबी मशीन वाले से कुलाबे की एक साइड की मिट्टी हटवाई तो वहीं दूसरी तरफ रजवाहे के पानी में उतरकर खेतों में पानी पहुंचाने के लिए कुलाबे को खोल रहा था। तभी वहां अचानक पहुंचे दोनों भाइयों में पहले एक नामजद भाई ने गोली मारी और उसके बाद उसके दूसरे नामजद भाई ने गोली मारी। इस दौरान रंजिश के चलते जान से मारने की नीयत से गोली मारने वाले दो लोगों को पहचान लिया और तीन से चार अज्ञात लोगों को नहीं पहचान पाया।
गोली लगने से घायल आजाद का कहना है कि उसका छोटा भाई उस पर गोली चलाने वाले लोगों के साथ ही रहता था और उसको गोली मारने वाले भाइयों की विधवा बहन के नाम बेशकीमती जमीन थी। उसने अपने भाइयों को बिना बताए उसके भाई के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी। विधवा बहन के नाम बेशकीमती जमीन होने के चलते उसने अपने भाइयों को बिना बताए उसके भाई के साथ कोर्ट मैरिज करने की इसी बात पर दोनों भाई उसके परिवार के लोगों से रंजिश मानने लगे थे। विधवा बहन के नाम बेसकीमती जमीन हाथों से निकलने की इसी रंजिश के चलते उसके ऊपर गोलियां चलाते हुए उसको मौत की नींद सुलाने की कोशिश की हैं।
read more: भव्य-नव्य और दिव्य होगी नई अयोध्या,पीएम मोदी ने रामनगरी को दी विकास परियोजनाओं की सौगात