रायबरेली संवाददाता : बलवंत सिंह
रायबरेली : यूपी के जिला रायबरेली जनपद के गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत खगिया खेड़ा गांव के निकट काली बाबा मंदिर में चोरों ने घटना को दिया अंजाम, आखिर क्यों नहीं संभल रही गुरुबक्शगंज थानाध्यक्ष के क्षेत्र में चोरी छिनैयती हत्या जैसी घटनाएं, कहीं ऐसा तो नहीं गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र चोरों के लिए बनता जा रहा आरामगाह।
READ MORE : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका को किया खारिज..
विगत दिनों की बात जनपद के गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र में अराजक तत्वों का बोलबाला चोरी, हत्या जैसी वारदात होना गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र में आम बात बन गई है। जबकि पूर्व में घटित घटनाओं से गुरबक्श गंज थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार गौतम ने नहीं लिया सबक, और लगातार क्षेत्र में घट रही घटनाएं पुलिस की निष्क्रिय कार्यशैली पर सवाल जरूर खड़े कर रहे हैं।
थाना प्रभारी ने कही ये बात
वही थाना प्रभारी का कहना है कि एसओजी प्रभारी रहते हुए हमने बड़ी-बड़ी घटनाएं खोली है। लेकिन जबसे पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने गुरूबक्शगंज थाने का चार्ज दिया है तब से क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं में काफी बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। पुलिस की सुस्त कार्यशैली के चलते अपराधी थाना क्षेत्र में बेलगाम होते जा रहे हैं।
READ MORE : नवगछिया पुलिस को बड़ी सफलता, दो कुख्यात आरोपियों को किया गिरफ्तार
अतिक्रमण हटाने के नाम पर एसडीएम की गुंडई आई सामने…
रायबरेली : अतिक्रमण हटाने के नाम पर सलोन तहसील में तैनात एसडीएम खुली दबंगई आई सामने एक व्यवसाई पर जमकर सलोन प्रशासन ने बरपाया कहर सलोन एसडीएम के ड्राइवर से पैसा मांगना दुकानदार को पड़ा महंगा दुकान में रखे हुए सामान व कोल्डड्रिंक भी जबरन प्रशासन के लोग उठा ले गए और नही दी गई रिसीविंग वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल दुकान के सामने नाले पर रखी हुई स्लैब भी जबरन प्रशासन ने तोड़ा ।
एसडीएम और सलोन प्रशासन के तांडव से दहशत में आकर महिला हुई बेहोश महिला के बेहोश होते ही प्रशासन के हाथ पांव फूले और मौके से हुए रफूचक्कर परिजनों के द्वारा महिला को निजी अस्पताल में भर्ती करा कर कराया गया इलाज दुकानदार राकेश गुप्ता ने बताया कि एसडीएम के ड्राइवर से पानी के बोतल का पैसा मांग लिया गया था तब से हो व्यक्तिगत रंजिश रखते थे।