रायबरेली संवाददाता : बलवंत सिंह
रायबरेली : जिले में बेलगाम हुए अपराधी देर रात बेखौफ बदमाशों ने घर के अंदर घुसकर कमरे में सो रहे नाबालिक बच्चे का चाकू से काटा गला, गंभीर हालत में नाबालिक अस्पताल में भर्ती मामला महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे रिशाल का पुरवा मजरे कुशमहुरा गांव का है ।जहां अमनदीप पुत्र स्वर्गीय रामफेर उम्र लगभग 16 वर्ष खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था, लेकिन देर रात लगभग 12 बजे अज्ञात बदमाशों ने घर की बाउंड्री फांदकर कमरे में घुसकर सो रहे अमनदीप के गले पर चाकू से हमला बोल दिया ।
Read more : गाजियाबाद के लोनी रूपनगर में मकान हादसे में तीन की मौत..
अस्पताल रायबरेली के लिए रेफर..
अचानक हुए हमले से अमन दीप लहूलुहान हो गया लेकिन उसने बहादुरी दिखाते हुए हमलावरों को दौड़ा लिया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर हमलावर फरार हो गए, लेकिन जल्दबाजी में चाकू वहीं छूट गया घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना में प्रयुक्त खून से सने चाकू को अपने कब्जे में लेकर घायल अमनदीप को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
Read more : ओमप्रकाश राजभर ने I.N.D.I.A. गठबंधन पर बोला हमला..
सपा विधायक पर दर्ज हुआ मुकदमा
हरचंदपुर सपा विधायक राहुल लोधी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। उनके भाई और साले को भी आरोपित बनाया गया है। एफसीआइ में नौकरी दिलाने के नाम पर नौ लाख रूपये ऐंठने का आरोप तीनों पर लगाया गया है। खीरों थाना क्षेत्र के दुलारेपुर मजरे रनापुर निवासी राम नरेश ने बताया कि राहुल, उनके भाई रोहित और साले कृष्ण कुमार लोधी ने मिलकर उनके साथ धोखाधड़ी की है। राम नरेश के भाई को भारतीय खाद्य निगम में नौकरी दिलाने के नाम पर नौ लाख रूपये लिए गए।
Read more : बिलासपुर में ग्रामीण आवास न्याय योजना की करेंगे शुरुआत राहुल गांधी..
आवश्यक कार्रवाई की जाएगी
बताया कि कई महीनों तक गुमराह किया गया। व फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दिया गया और फर्जीवाड़ा का जब पता चला तो आरोपितों से रूपये वापस करने के लिए कहा गया जिस पर राम नरेश और उनके परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं। खीरों थाने में तीनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि केस की विवेचना शुरू कर दी गई है। जल्दी ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।