ओरैया संवाददाता : जाहिद अख्तर
ओरैया : औरैया प्रभारी मंत्री पहुंचे औरैया जहां 50 सैया अस्पताल का किया ओरचक निरीक्षण, प्रभारी मंत्री से स्वास्थ्य विभाग को लेकर पत्रकारों ने उठाए थे सवाल मंत्री संजय निषाद द्वारा किया गया औचक निरीक्षण जहां मंत्री जी द्वारा निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां पाई गई जिसको लेकर निर्देश जारी किए वही लंबे समय से ब्लड बैंक बंद पड़ी होने से भेजा गया पत्र जल्द ही चालू कराई जाएगी ।वही बंद पड़े ट्रामा सेंटर को लेकर कहा जो भी बंद पड़े है ।उनको लेकर समीक्षा बैठक की जाएगी इसी लिए में आज आया हूं ।
Read more : इन शर्तों पर ट्विटर यूजर्स कमा सकेंगे करोड़ रुपये…
ब्लड बैंक लंबे समय से बंद चल रहा..
वहीं औचक निरीक्षण करने पहुंचे औरैया जिले के प्रभारी मंत्री संजय निषाद ने निरीक्षण को लेकर मीडिया से की वार्ता । रोग के इलाज से बेहतर है कि रोग न होने पाए। रोग गंदगी से होता है। अस्पताल में कोई योगी नहीं रोगी आते हैं। रोगी रोग लेकर आता है रोग दूसरे को ना हो अस्पताल बेहतर जगह है यहां पर स्वच्छता की और जरूरत है मैं अस्पताल को देखने के लिए आया हुआ था थोड़ी बहुत अनियमिताएं थी उनको मैंने निर्देश जारी कर दिया है बाकी सब संतोष जनक है यहां पर ब्लड बैंक लंबे समय से बंद चल रहा है पता चला है अभी यहां से रिपोर्ट गई है उसको फिर से स्टार्ट करवाएंगे।
Read more : CM धामी ने 4800 करोड़ रुपये के MOU किए हस्ताक्षर..
स्वच्छता के प्रति रैली निकालकर लोगों को किया गया जागरूक..
कुशीनगर संवाददाता : ज्ञानेश्वर बरनवाल
कुशीनगर : कुशीनगर जनपद के हेतिमपुर सदर टोला भैंसहा के ग्राम प्रधान सरोज देवी पत्नी सुधाकर राय ने सदर टोला भैंसहा में स्वच्छता पखवाड़ा 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 को दृष्टिगत रखते हुए सदर टोला भैंसहा के विभिन्न गांवों में रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया । स्वच्छता रैली में क्षेत्र के गणमान्य लोग, ग्राम पंचायत सदस्य, स्वच्छता दूत (सफाई कर्मी) एवं प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की उपस्थिति रही।
Read more : आपके पास भी पड़े हैं 2000 के नोट? बचे हैं बस 4 दिन, फटाफट बदल लें वरना बन जाएंगे सिरदर्द
गंदगी जानलेवा है..
इस दौरान सदर टोला भैंसहा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुधाकर राय ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है और इस उद्देश्य को राष्ट्रीय अभियान बनाकर देश के प्रत्येक गली,सड़क,गांव,शहर को साफ-सुथरा करना और कूड़ा को निश्चित स्थान पर रखना ही परम उद्देश्य है। हम सभी सदर टोला भैंसहा के ग्रामीण अपने गांव को स्वच्छ बनाने हेतु दृढ़ संकल्पित होकर अपने गांव को स्वच्छ बनायेंगे।
स्वच्छता ही सेवा है। गंदगी जानलेवा है। इस दौरान सदर टोला भैंसहा के समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।