प्रतापगढ़ संवाददाता- गणेश राय
- शासन की नीतियों तथा विकास कार्यक्रमों को अधिकारी जन-जन तक पहुॅचायें-राज्यमंत्री
- खण्ड विकास अधिकारी कैम्प लगाकर पेंशन का लाभ पात्र व्यक्तियों को दें-राज्यमंत्री
प्रतापगढ़। माननीय राज्यमंत्री ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विभाग, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग विजय लक्ष्मी गौतम ने विकास भवन सभागार में विकास कार्यो व कानून व्यवस्था की समीक्षा की। राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अन्तर्गत निर्मित परियोजना 132 केवी उपकेन्द्र माधाता व सम्बन्धित लाइन तथा ग्राम पंचायत नजियापुर विधानसभा क्षेत्र रानीगंज में निर्मित मिनी स्टेडियम के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।
आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (गोल्डेन) की समीक्षा में राज्यमंत्री ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कोई भी पात्र व्यक्ति गोल्डेन कार्ड से वंचित न रहे, सभी पात्र व्यक्तियों का गोल्डेन कार्ड बनाया जाये क्योंकि इस योजना के तहत 5 लाख तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाती है।
Read more: बलरामपुर अस्पताल की महिला कर्मचारी के साथ हुई अभद्रता, जांच में खुलासा
राज्यमंत्री ने निर्देशित किया
जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान राज्यमंत्री ने निर्देशित किया कि जिन परियोजनाओं का कार्य कराया जा रहा है वह गुणवत्तायुक्त हो और सड़कों पर जो भी गड्ढे खोदे जा रहे है उन्हें जल्द से जल्द दुरूस्त करायें क्योंकि गड्ढे के खुले होने से दुर्घटनायें होने की सम्भावनायें रहती है। मुख्यमंत्री आवास योजना के सम्बन्ध में समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम सचिव के माध्यम से जो भी पात्र लाभार्थी आवास योजना से वंचित रहे गये है उनकी लिस्ट तैयार कर लें और पोर्टल खुलने पर उन्हें योजना का लाभ दिया जाये।
850 सरोवरों को किया चिन्हित
अमृत सरोवर की समीक्षा में बताया गया कि लोकसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ में 75 तालाबों एवं कौशाम्बी लोकसभा क्षेत्र का आंशिक भाग जनपद में होने के कारण 20 तालाब कुल 95 अमृत सरोवर का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके सापेक्ष 70 का कार्य पूर्ण है। प्रत्येक ग्राम पंचायत 02-02 अमृत सरोवर निर्मित कराये जाने के लक्ष्य के सापेक्ष 850 सरोवरों को चिन्हित कर लिया गया है। जिसके सापेक्ष 275 अमृत सरोवरों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेष कार्य चल रहे है।
राज्यमंत्री ने निर्देशित किया
जिस पर राज्यमंत्री ने निर्देशित किया कि अमृत सरोवरों के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करायें। राज्यमंत्री ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियांं को निर्देशित किया कि दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन एवं श्रम पंजीयन हेतु विकास खण्डों के कैम्प लगाये जाये जिसके माध्यम से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करायें, समस्त कागजात की कार्यवाही 10 दिनों के अन्दर पूर्ण कर ली जाये जिससे लाभार्थियों को जल्द से जल्द लाभ प्राप्त हो सके।
सांसद आदर्श ग्राम चयनित किये गये
सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा करते हुये कहा कि जो भी सांसद आदर्श ग्राम चयनित किये गये है। उन सभी गांवों में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जो भी योजनायें है उसको पहुॅचायें। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत लोगों को जागरूक किया जाये जिससे लोगों को लाभ मिल सके। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा में राज्यमंत्री ने कहा कि समूह की महिलाओं का खाता समय से खोला जाये, जो भी समूह ट्रेनिंग से वंचित रह गये है।
समूह की निर्मित वस्तुओं को खरीदें
उन्हें संवाद कर उन्हें भी बेहतर बनाया जाये, समूहों के माध्यम से जो प्रोडक्ट बनाये जा रहे है आवागमन वाले जगहों पर कैन्टीन खुलवायें जिससे लोग समूह की निर्मित वस्तुओं को खरीदें। समूह की महिलाओं द्वारा बनाये गये गोबर के पेन्ट को राज्यमंत्री को भेंट किया गया। सामुदायिक विकास योजना के अन्तर्गत अपूर्ण आवासीय/अनावसीय भवन की समीक्षा की गयी जिस पर जिला विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि 60 प्रतिशत कार्य हो गये है, जिस पर राज्यमंत्री ने कहा कि शेष कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाये।
कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाये
राज्यमंत्री ने जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा तथा सीओ सिटी से अपराध नियंत्रण पर की जा रही कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की। राज्यमंत्री ने कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने तथा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण की कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सीओ सिटी ने बताया कि समस्त थानों पर जनसुनवाई की जाती है और जो भी पीड़ित व्यक्ति अपनी समस्या लेकर आते है। उनकी समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुनकर जल्द से जल्द शिकायत का निस्तारण कराया जाता है। राज्यमंत्री ने महिला अपराध की जानकारी ली तो सीओ सिटी ने बताया कि महिला अपराध से सम्बन्धित प्रकरणों को गम्भीरता से लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी जाती है। विकास भवन सभागार में अधिकारियों ने राज्यमंत्री जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
अधिकारियों को निर्देशित किया
अन्त में राज्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार समाज के अन्तिम व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये प्रयत्नशील है। सभी अधिकारी अपने विभागीय योजनाओं को जन-जन तक पहुॅचाने हेतु व्यापक भ्रमण कर लाभार्थियों को सभी आवश्यक सुविधायें शासन की नीतियों के अनुसार पहुॅचाना सुनिश्चित करें। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, पीडी डीआरडीए आर0सी0 शर्मा, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि विवेक उपाध्याय, सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, पार्टी के पदाधिकारीगण व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।