कानपुर संवाददाता: जीतू
Danish Azad in Kanpur: उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दानिश आजाद मीडिया के सवालो में घिरे दिखे. दरअसल, कानपुर के जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी के निवासी आरिश खांन के निमंत्रण पर राज्य मंत्री और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. वही जब मीडिया ने उनसे तौकीर रजा के बारे प्रश्न पूछे तो कुछ प्रश्नो के उन्होंने उत्तर दिए और कुछ प्रश्नो में शांत हो गए.
read more: Floor Test से पहले Bihar में राजनीतिक हलचल तेज,RJD और JDU अपने विधायकों को बचाने में जुटी
‘पासमांडा मुसलमान नरेंद्र मोदी के समर्थन में है’
आपको बता दे कि मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि मुस्लिम समाज के सभी वर्ग के लोग खास तौर पर पासमांडा मुसलमान लोकसभा चुनाव में पूरी तरह से नरेंद्र मोदी के समर्थन में है. क्योंकि पहली बार नरेंद्र मोदी के रूप में उनको एक ऐसा नेता मिला है, जो खुले मंच से पसमांदा उत्थान की बात करता है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की जो नीतियां हैं, उनको जन-जन तक पहुंचने का कार्य वे स्वयं कर रहे हैं. क्योंकि मोदी की गारंटी तालीम की है,मोदी की गारंटी सुरक्षा की है, मोदी की गारंटी उद्योग की और रोजगार की है. ये सभी चीज मुसलमान भाइयों को बराबर मिल रही है.
read more: बजट सत्र के आखिरी दिन PM Modi का संबोधन,आर्टिकल 370 और नए संसद भवन का किया जिक्र
ज्ञानवापी पर क्या बोले ?
तौकीर रजा के ज्ञानवापी पर विवादित बयान और गिरफ्तार की बात पर उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ दल के नेता ऐसे हैं, जो मुस्लिम समाज की भावनाओं से खिलवाड़ करते हैं. कांग्रेस और सपा पार्टी कभी नहीं चाहती कि मुस्लिम समाज की तरक्की हो या मुसलमान समाज आगे बढ़े। वहीं जब मीडिया ने उनसे तौकीर रजा के मानसरोवर का रास्ता साफ कर दो ज्ञानवापी हम दे देंगे. बयान के बारे में पूछा तो अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बासित अली के इशारे पर वे चले गए.